Header Ads

IndiGo Share News : क्या है एयरलाइन की विस्तार योजना, CEO ने दी Exclusive जानकारी

 

IndiGo Share News : क्या है एयरलाइन की विस्तार योजना, CEO ने दी Exclusive जानकारी




 INDIGO Share Price:- आने वाले समय में इंडिगो अपने सेवाओं का विस्तार करने जा रही है जिसमें कई नए रूट्स पर उड़ानें शामिल है. एयरलाइन आने वाले समय में कई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है. एयरलाइन की भविष्य की योजनाओं पर सीएनबीसी आवाज के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने विस्तार के साथ जानकारी दी है

क्या है इंडिगो की विस्तार की योजना

सीईओ ने कहा कि हाल ही में हमने हिंडन और आदमपुर से उड़ानें शुरू की हैं. इससे हमारे घरेलू डेस्टिनेशन की संख्या 93 हो गई है. वहीं नवी मुंबई और जेवर एयरपोर्ट के खुलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी. उन्होने कहा कि आज भारत की 95 फीसदी  आबादी इंडिगो के किसी न किसी डेस्टिनेशन से 100 किलोमीटर के दायरे में रहती है.

उन्होने कहा कि अगले साल की शुरुआत में हम एथेंस के लिए उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य रख रहे हैं. वहीं सर्दियों में हम कोपेनहेगन और लंदन हीथ्रो के लिए उड़ानें शुरू करेंगे.

क्या है चीन को लेकर योजना


सीईओ ने कहा कि जब भी भारत और चीन के बीच हवाई  कनेक्टिविटी के लिए द्विपक्षीय समझौता होगा, हम चीन के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार हैं. कोविड से पहले हम चीन के लिए उड़ानें ऑपरेट कर रहे थे, और सरकार के समझौते के बाद हम तुरंत इसे दोबारा शुरू करेंगे.

DGCA के नोटिस पर गंभीर

सीईओ ने हाल ही मे डीजीसीए की तरफ से सिम्युलेटर के इस्तेमाल को लेकर जारी नोटिस पर कहा कि वो सभी नोटिस को बेहद गंभीरता से लेते हैं. इस नोटिस भी इसी तरह गंभीरता से लिया गया है.

देश मे टूरिज्म को लेकर बड़ी संभावनाएं

पीटर मानते हैं कि भारत में विदेशी पर्यटकों के लिए अपार संभावनाएं हैं. "इन्क्रेडिबल इंडिया" अभियान काफी सफल रहा था, लेकिन और काम करने की जरूरत है. उन्होने सलाह दी कि इसमें एक अहम कदम वीज़ा प्रक्रिया को आसान बनाना होगा, जैसे कुछ अन्य देशों ने किया है. यात्रा की सुविधा में सुधार भी जरूरी है. उन्होने माना कि अभी विदेशी पर्यटकों की संख्या कई अन्य देशों की तुलना में कम है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.



No comments

Powered by Blogger.