JK Cement Share news: सीमेंट कंपनी का बड़ा एलान, ₹4800 करोड़ का करेगी निवेश- फोकस में शेयर
JK Cement Share news: सीमेंट कंपनी का बड़ा एलान, ₹4800 करोड़ का करेगी निवेश- फोकस में शेयर
ग्रे सीमेंट और ग्लोबल व्हाइट सीमेंट के प्रमुख मैन्युफैक्चरर जेके सीमेंट लिमिटेड (JK Cement Ltd) ने शुक्रवार (15 अगस्त) को कहा कि उसके बोर्ड ने एक ग्रीनफील्ड एक्सपेंशन प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिसके तहत 70 लाख टन प्रति वर्ष (MTPA) की कुल क्षमता वाली नई सीमेंट लाइन स्थापित की जाएगी. प्रोजेक्ट में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकराइजेशन यूनिट और 30 लाख टन प्रति वर्ष की सीमेंट ग्राइंडिंग फैसिलिटी, जैसलमेर (राजस्थान) में, साथ ही 20 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले दो स्प्लिट ग्राइंडिंग यूनिट्स (राजस्थान और पंजाब में) शामिल हैं. इस प्रोडेक्ट में कुल निवेश का अनुमान 4805 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव की भी घोषणा की. कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर शंभू सिंह 31 अक्टूबर 2025 को रिटायरमेंट लेंगे. वर्तमान में डिप्टी कंपनी सेक्रेटरी भूमिका सूद 1 नवंबर 2025 से कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर का पदभार संभालेंगी, उन्हें प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (Key Managerial Personnel) और सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा नामित किया जाएगा.
गुरुवार (14 अगस्त) को जेके सीमेंट के शेयर बीएसई पर 0.98 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7006.50 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 65.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार (14 अगस्त) को जेके सीमेंट के शेयर बीएसई पर 0.98 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7006.50 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 65.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Post a Comment