Header Ads

M&M: 15 अगस्त के दिन चार नई SUV से उठाया पर्दा

 

M&M: 15 अगस्त के दिन चार नई SUV से उठाया पर्दा


देश की बड़ी SUV बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपने नए मॉड्यूलर और मल्टी-एनर्जी NU_IQ प्लेटफॉर्म का अनावरण किया, जिस पर आधारित SUVs की अगली पीढ़ी 2027 से लॉन्च होगी. कंपनी ने इस मौके पर चार वर्ल्ड-क्लास SUV कॉन्सेप्ट्स – Vision.S, Vision.T, Vision.SXT और Vision.X भी दिखाए, जो महिंद्रा की HEARTCORE डिज़ाइन फिलॉसफी के अगले दौर को दर्शाते हैं.
NU_IQ प्लेटफॉर्म की खासियतें
मल्टी-एनर्जी क्षमता – ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प.
कमांड सीटिंग और बेहतरीन ड्राइविंग डायनैमिक्स.
फ्लैट-फ्लोर आर्किटेक्चर – पहली बार ICE SUV में भी.
क्लास-लीडिंग बूट स्पेस और सुपर स्पेशियस केबिन.
लाइटवेट डिज़ाइन के साथ टॉप-टियर सेफ्टी स्टैंडर्ड.

Sci-Fi टेक और NU_UX – अगली पीढ़ी का इंटीग्रेटेड डोमेन आर्किटेक्चर.
एंडलेस अडैप्टेबिलिटी – FWD/AWD, LHD/RHD और मल्टीपल बॉडी डिज़ाइन्स.

डिज़ाइन और ग्लोबल अप्रोच
महिंद्रा के मुंबई और यूके (Banbury) स्थित ग्लोबल डिज़ाइन स्टूडियोज़ में विकसित ये कॉन्सेप्ट्स “Opposites Attract” थीम पर आधारित हैं, जहां क्लासिक SUV DNA को आधुनिक तकनीक और प्रीमियम अनुभव के साथ जोड़ा गया है.

महिंद्रा ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट वेलुसामी आर. ने कहा – "NU_IQ प्लेटफॉर्म हमारे SUV बिज़नेस का भविष्य तय करेगा. यह बिना किसी समझौते के ग्लोबल मार्केट के लिए प्रीमियम SUVs लाने की दिशा में बड़ा कदम है."

2027 से प्रोडक्शन
ये सभी SUVs महिंद्रा रिसर्च वैली में इंजीनियर की गई हैं और 2027 से प्रोडक्शन में आएंगी. कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में लग्ज़री SUV अनुभव को मुख्यधारा में लाना और ग्लोबल मार्केट (Left-Hand और Right-Hand Drive) में भी प्रीमियम पोजिशनिंग बनाना.


No comments

Powered by Blogger.