Maruti Share: ये हैं वो कारण जिसकी वजह से शेयर में 5 साल की सबसे बड़ी तेजी आई
Maruti Suzuki Share news: ये हैं वो कारण जिसकी वजह से शेयर में 5 साल की सबसे बड़ी तेजी आई
Maruti Suzuki India के शेयरों में सोमवार, 18 अगस्त को करीब 8% का उछाल आया. कंपनी के स्टॉक में यह पांच साल की सबसे बड़ी एक-दिवसीय बढ़त रही. वजह है GST रेट कटौती की उम्मीदें, जिससे छोटी और हाइब्रिड कारों पर टैक्स का बोझ घट सकता है.
क्या हो सकता है बदलाव?छोटी कारें (1200cc तक इंजन): GST 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है.हाइब्रिड पैसेंजर व्हीकल्स (4m तक, 1200cc पेट्रोल / 1500cc डीजल तक): इन पर भी कम रेट का प्रस्ताव है.अभी छोटी कारों पर 28% GST + 1–3% सेस लगता है.चूंकि Maruti Suzuki की ज्यादातर सेल्स इसी कैटेगरी से आती हैं, कंपनी को सीधा फायदा मिलेगा.
ब्रोकरेज हाउसेस का नजरिया-Morgan Stanley: कहा कि ऑटो सेक्टर GST कलेक्शन का 14% देता है और 28% टैक्स ब्रैकेट का बड़ा हिस्सा है. 2008 में टैक्स कट और सिक्स्थ पे कमीशन से ऑटो डिमांड में 20% का उछाल आया था.Nomura: अनुमान है कि GST में 10% कटौती से ऑटो डिमांड 15–20% बढ़ सकती है.Maruti और M&M को सबसे बड़े लाभार्थी बताया.
एनालिस्ट्स का ट्रैक रिकॉर्ड-Maruti Suzuki पर कवरेज करने वाले 46 एनालिस्ट्स में से 36 ने 'Buy', 8 ने 'Hold' और केवल 2 ने 'Sell' की रेटिंग दी है.अगर सरकार वाकई में GST घटाती है तो Maruti और M&M के लिए जबरदस्त डिमांड बूस्ट हो सकता है. Maruti Suzuki के शेयरों में आज की तेजी इसी उम्मीद का नतीजा है.

Post a Comment