Header Ads

Today's Best Stocks: इन 9 शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन- धड़ाधड़ आई खबरें

 

Today's Best Stocks: आज इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन- धड़ाधड़ आई खबरें



UltraTech Cements : बोर्ड ने India Cmenets के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दी है, जोकि कुल इक्विटी का करीब 6.49% होगा. ये बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी. इसके बाद India Cements में UltraTech Cements का हिस्सा 81.49% से घटकर 75% पर आ जाएगा.

Zee Entertainment : आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड (ABFL) ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कंपनी के खिलाफ मध्यस्थता पुरस्कार को चुनौती दी गई है. 13 मई को जी ने बताया था कि मध्यस्थता tribunal ने 12 मई के अंतिम पुरस्कार में ABFL के सभी दावों को खारिज कर दिया था. यह मामला सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड को ABFL द्वारा दिए गए 134 करोड़ रुपये के टर्म लोन से संबंधित एक पत्र (लेटर ऑफ कम्फर्ट) से जुड़ा है.


RaitTel : कंपनी को ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों से 50.42 करोड़ रुपये के दो वर्क ऑर्डर मिले हैं. पहला ऑर्डर, 15.42 करोड़ रुपये का है, जो ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से मिला है. इसमें विभाग के कॉलेजों के लिए CMS-आधारित द्विभाषी वेबसाइट्स के डिजाइन और विकास का काम शामिल है. यह प्रोजेक्ट 19 फरवरी 2026 तक पूरा होगा. यह ऑर्डर 20 अगस्त 2025 को मिला.


Shree Cement : भारत की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी श्री सीमेंट ने बताया कि आयकर विभाग ने 588.65 करोड़ रुपये की पहले की टैक्स मांग को घटाकर 221.72 करोड़ रुपये कर दिया है. यह आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 154 के तहत संशोधन आदेश के बाद हुआ. कंपनी ने बताया कि 221.72 करोड़ रुपये की संशोधित मांग को लंबित रिफंड के समायोजन से पूरी तरह चुका दिया गया है.


Exide Industries : सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (EESL) में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश 20 अगस्त 2025 को राइट्स इश्यू के जरिए किया गया, जिसमें 2.5 करोड़ इक्विटी शेयर (10 रुपये प्रति शेयर और 30 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम) खरीदे गए. इस निवेश के बाद EESL में कंपनी का कुल निवेश 3,802.23 करोड़ रुपये हो गया है. सहायक कंपनी में एक्साइड की 100% हिस्सेदारी बरकरार है.


Godrej Properties : कंपनी ने गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स (GSDL) में 7% हिस्सेदारी 9.25 लाख रुपये में मौजूदा शेयरहोल्डर्स से खरीदी है. नवंबर 2016 में खुली GSDL मुख्य रूप से रियल एस्टेट डेवलपमेंट और पुणे के मामुरडी में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की बिक्री में लगी है. इसका रजिसटर्ड ऑफिस मुंबई में है. कंपनी ने कारोबारी साल 2025 में 52.7 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया.


AGI Greenpack : कंपनी ने बताया कि उसे तेलंगाना सरकार की साउदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TGSPDCL) से 40.61 करोड़ रुपये की मांग नोटिस मिली है. यह नोटिस आंध्र प्रदेश गैस पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (APGPCL) से 2002 से 2022 के बीच कॉन्ट्रैक्ट में तय से ज्यादा बिजली लेने के लिए है.


Jupiter Wagons : सब्सिडियरी, जुपिटर तत्रवागोनका रेलव्हील फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, को वंदे भारत ट्रेन के लिए व्हीलसेट सप्लाई का लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है. 19 अगस्त 2025 को जारी यह LOI 5,376 व्हीलसेट की सप्लाई के लिए है, जिसकी अनुमानित ऑर्डर वैल्यू 215 करोड़ रुपये है.

No comments

Powered by Blogger.