Header Ads

US Stock Market Crash: अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट- डाओ फ्यूचर्स 400 अंक टूटे, बाजारों में घबराहट बढ़ी

 

US Stock Market Crash: अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट- डाओ फ्यूचर्स 400 अंक टूटे, बाजारों में घबराहट बढ़ी





अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से नए टैरिफ लगाने के फैसले के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में घबराहट फैल गई है. Dow Jones Futures शुक्रवार को 400 अंक गिर गया, वहीं Nasdaq और S&P 500 Futures में भी करीब 1% की गिरावट देखी गई.


क्या हुआ Dow Futures के साथ
Dow Jones Futures: 402 अंक (0.9%) की गिरावट
S&P 500 Futures: 0.9% कमजोर
Nasdaq-100 Futures: 1% टूटे

ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी
व्हाइट हाउस के अनुसार, अब अमेरिकी आयातों पर 10% से 41% तक नई ड्यूटी लगेगी. साथ ही, अगर किसी देश ने माल को ट्रांसशिप करके टैरिफ से बचाने की कोशिश की है, तो उस पर अतिरिक्त 40% टैक्स लगेगा.कनाडा जैसे अहम ट्रेडिंग पार्टनर पर भी दबाव बढ़ा है — वहां से आने वाले सामान पर ड्यूटी 25% से बढ़ाकर 35% कर दी गई है.

एक्सपर्ट कमेंट: Vital Knowledge के Adam Crisafulli का कहना है, “अब ये स्पष्ट होता जा रहा है कि ये टैरिफ इकोनॉमी के लिए stagflation (महंगाई + मंदी) जैसे हालात पैदा कर सकते हैं.”

आज के दिन की दूसरी बड़ी चीज: अमेरिकी जॉब्स डेटा
जुलाई का जॉब्स डेटा शुक्रवार को शाम 6:00 बजे (भारतीय समय) आएगा.अनुमान: 1 लाख नई नौकरियां, बेरोजगारी दर बढ़कर 4.2% हो सकती है.यह रिपोर्ट निवेशकों की धारणा पर सीधा असर डाल सकती है, खासकर ऐसे वक्त में जब मार्केट पहले से नाजुक मूड में है.

Amazon ने गिराया Nasdaq
Amazon का शेयर 7% गिरा, कंपनी ने चालू तिमाही के लिए ऑपरेटिंग इनकम गाइडेंस कमजोर दी.Apple का शेयर 2% चढ़ा, बेहतर रिजल्ट्स के दम पर.

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशिया-पैसिफिक बाजारों में भी दबाव दिखा
हांगकांग (Hang Seng): -1.07%
चीन (CSI 300): -0.51%
जापान (Nikkei 225): -0.66%
दक्षिण कोरिया (Kospi): -3.88%, Kosdaq: -4.03%
ऑस्ट्रेलिया (ASX 200): -0.92%

लेकिन इस हफ्ते के आंकड़े बता रहे हैं कि बाजार रुकावटों से जूझ रहा है

S&P 500: इस हफ्ते -0.8%

Dow Jones: -1.7%

Nasdaq: लगभग फ्लैट

आगे क्या-City Index के विश्लेषक Fawad Razaqzada के मुताबिक,AI-बूम और बिग टेक की कमाई बाजार को ऊपर खींच रही है, लेकिन जियोपॉलिटिकल तनाव, टैरिफ अनिश्चितता, और मूल्यांकन का डर इस रैली को कमजोर बना सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें

No comments

Powered by Blogger.