Header Ads

Adani Green : बड़े फैसले से पहले एक्शन में शेयर, धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे निवेशक

 

Adani Group : बड़े फैसले से पहले एक्शन में शेयर, धड़ाधड़ खरीदारी कर रहे निवेशक



अदाणी ग्रुप की रिन्युएबल एनर्जी कंपनी Adani Green के शेयर में मंगलवार (26 दिसंबर) को अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में ही यह स्टॉक करीब 3% की तेजी के साथ कामकाज करते नजर आया. आज ही कंपनी फंड जुटाने के लिए बोर्ड बैठक करने वाली है. बिजनेस न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अदाणी ग्रुप अगले साल 2 अरब डॉलर फंड जुटाने की तैयारी कर रही है.

इस फंड जुटाने के लिए Adani Green डेट के प्राइवेट प्लेसमेंट समेत कई अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. इन विकल्पों में विदेशी बैंकों से लोन और डॉलर और रुपए बॉन्ड्स खरीदना भी शामिल है.

हाल ही में कंपनी Solar Energy Corporation of India (SECI) के साथ 8000 MW सोलर पावर के लिए पावर पर्चेज एग्रीमेंट को पूरा किया है. कंपनी ने 22 दिसंबर को डील का एलान करते हुए कहा कि सोलर पावर सप्लाई के लिए 1,799 मेगावॉट का आखिरी चरण पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही साल 2020 में हासिल किए गए 8,000 मेगावॉट के मैन्युफैक्चरिंग-लिंक्ड सोलर टेंडर को पूरा कर लिया है.

52-हफ्ते के शिखर से अब भी दूर मंगलवार को BSE पर यह स्टॉक ₹1,555 प्रति शेयर के स्तर पर खुला, जिसके बाद शेयर में 3% की तेजी देखने को मिली और यह स्टॉक ₹1,583.35 प्रति शेयर के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. पिछले 1 महीने के दौरान इस स्टॉक में करीब 48% की तेजी देखने को मिली. जबकि, 6 महीने में यह तेजी करीब 60% की रही. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में करीब 17% का निगेटिव रिटर्न भी देखने को मिला है. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर ₹2,185 प्रति शेयर और 52-हफ्ते का निचला स्तर ₹439.10 शेयर है.
SECI के साथ डील के मायने कंपनी के CEO अमित सिंह के हवाले मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि SECI के साथ उनका करार भारत के 2030 तक 500 GW के नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में है. Adani Green 45 GW के रिन्युएबल एनर्जी के साथ इस लक्ष्य से भी आगे बढ़ने की तैयारी में है. कंपनी की मौजूदा पोर्टफोलियो के लिहाज से इसे बड़ी बढ़ोतरी माना जा रहा है.

SECI टेंडर में 2 GW के फोटोवॉल्टिक (PV) सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का काम भी शामिल है. Adani Green ने गुजरात के मुंद्रा में Solar PV सेल और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को शुरू भी कर दिया है, जिसके जरिए 2 GW प्रति साल की क्षमता है. ये उत्पादन एक एसोसिएट कंपनी के जरिए हो रही है, जिसमें Adani Green की 26% हिस्सेदारी है. इस कंपनी का नाम Adani Renewables Energy Holding Four है.


(Disclaimer: यहाँ स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


No comments

Powered by Blogger.