Header Ads

NMDC Share: बना रॉकेट 🚀

 

NMDC Share: शेयर क्यों 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, अब आगे क्या?




मंगलवार की तेजी के पीछे एक्सपर्ट्स इंटरनेशनल मार्केट में आई आयरन ओर फ्यूचर्स में तेजी को बता रहे हैं. दरअसल आयरन ओर की कीमतें 140 अमेरिकी डॉलर प्रति टन हो गए है. ये कीमतें 18 महीने में सबसे ज्यादा है.

NMDC Share: जून में शेयर का भाव 95 रुपये था. वहीं, अब शेयर बढ़कर 200 रुपये के पार पहुंच गया है.

अब सवाल उठता है कि आगे क्या होगा? कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आयरन ओर की कीमतों को लेकर सरकार अहम कदम उठा सकती है. अंतर्राष्ट्रीय कीमतों से घरेलू कीमतों को लिंक करने पर विचार जारी है. LME/Patts आयरन ओर इंडेक्स से कीमतें लिंक हो सकती है.

हालांकि, घरेलू स्तर पर फिलहाल कंपनियां खुद कीमतें तय करती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मौजूदा समय में घरेलू कीमतें 20 फीसदी डिस्काउंट पर है.

NMDC शेयर का प्रदर्शन- कंपनी का शेयर 1 महीने में 17 फीसदी, एक साल में 76 फीसदी, तीन साल में 80 फीसदी बढ़ा है.

कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 60.79 फीसदी है. एफआईआई ने जमकर शेयर खरीदे है. उनकी हिस्सेदारी जून तिमाही में 6.99 फीसदी थी. जो सितंबर तिमाही में बढ़कर 8.32 फीसदी हो गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर में बिकवाली की है. जून तिमाही में 18 फीसदी थी. जो सितंबर तिमाही में गिरकर 17.73 फीसदी पर आ गई. म्युचूअल फंड्स ने भी जमकर शेयर खरीदे है. उनकी हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 6.70 फीसदी से बढ़कर 8.19 फीसदी हो गई. पहले 29 स्कीम्स में शेयर था. वहीं, ये सितंबर में 33 स्कीम्स में शेयर शामिल हो गया.


(Disclaimer: यहाँ स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

No comments

Powered by Blogger.