Header Ads

NLC India का शेयर 11% तक उछला, तगड़े मुनाफे ने दिया बूस्ट

 

NLC India का शेयर 11% तक उछला, तगड़े मुनाफे ने दिया बूस्ट




NLC India के शेयर ने पिछले 6 माह में 66 प्रतिशत से ज्यादा और एक साल में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। NLC India, भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तहत आती है। यह एक नवरत्न कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 1956 में हुई थी। NLC India मुख्य रूप से खनन और बिजली उत्पादन क्षेत्रों में काम करती है। NLC India में पब्लिक की हिस्सेदारी सितंबर 2023 तक 6.4 प्रतिशत थी


27 अक्टूबर का दिन नवरत्न पीएसयू एनएलसी इंडिया के लिए अच्छा रहा. सितंबर 2023 तिमाही में नेट प्रॉफिट 164 प्रतिशत बढ़ने के बाद शेयर मे 11% की तेजी देखी गई है आज की तेजी देखकर कई ब्रोकरेज हाउस ने एनएलसी इंडिया में खरीदारी की राय दी है.

एनएलसी इंडिया ने वैश्विक जलवायु लक्ष्यों के अनुरूप 2030 तक 6 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता का लक्ष्य रखा है
तमिलनाडु स्थित लिग्नाइट उत्पादक एनएलसी इंडिया ने 2030 तक अपनी नवीकरणीय क्षमता को 1.4 गीगावाट से बढ़ाकर छह गीगावाट करने की योजना बनाई है।

13 दिसंबर को दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि एक समझौते पर पहुंचे, जिसमें राष्ट्रों से उचित और न्यायसंगत तरीके से "जीवाश्म ईंधन से दूर जाने" का आग्रह किया गया, जिसका लक्ष्य 2050 तक शुद्ध-शून्य कार्बन पदचिह्न का लक्ष्य है। समझौता विशेष रूप से मांग करता है 2030 तक वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में तीन गुना वृद्धि।

कुमार ने बताया कि एनएलसी की विस्तार योजना में एक संतुलित दृष्टिकोण शामिल है, जिसमें नवीकरणीय और पारंपरिक दोनों स्रोतों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
कंपनी ने हाल ही में एक कॉर्पोरेट योजना 2030 का अनावरण किया था, जिसके तहत उसने खनन, बिजली उत्पादन और व्यवसायों के विविधीकरण को बढ़ाने के लिए 82,174 करोड़ रुपये के बड़े पूंजीगत व्यय का प्रस्ताव रखा था। राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी का दूसरी तिमाही में प्रदर्शन अच्छा रहा और शुद्ध लाभ सालाना आधार पर लगभग 164% बढ़कर ₹1,084.7 हो गया।
कंपनी का वर्तमान बाजार पूंजीकरण ₹26,221 करोड़ है और यह इंडोविंड एनर्जी और अदानी पावर जैसे उद्योग के साथियों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।
एनएलसी इंडिया ने अपने स्टॉक में चालू वर्ष में मूल्य में दोगुने से भी अधिक की वृद्धि देखी है।


(Disclaimer: यहाँ स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

No comments

Powered by Blogger.