Adani Wilmar
Adani Group कंपनी के स्टॉक में तेज उछाल
अदाणी विल्मर के स्टॉक में शुक्रवार के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉक फिलहाल साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. स्टॉक में तेजी सरकार के उस फैसले के बाद देखने को मिली है. जिसके मुताबिक खाद्य तेल पर न्यूनतम इंपोर्ट ड्यूटी जारी रहेगी. इस कदम से सेक्टर के घरेलू प्लेयर को फायदा हासिल होगा. इसी वजह से स्टॉक में तेजी देखने को मिली है.
सरकार के फैसले का दिखा असर
सरकार के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक खाद्य तेल पर न्यूनतम इंपोर्ट ड्यूटी जारी रहेगी. एलान के अनुसार ड्यूटी मार्च 2025 तक जारी रहेगी. फिलहाल क्रूड पाम ऑयल पर 7.5% इंपोर्ट ड्यूटी है वहीं क्रूड सनफ्लावर सीड ऑयल पर 5% इंपोर्ट ड्यूटी है. आपको बता दें कि सरकार ने 6 महीने पहले रिफाइन्ड सोया और सूरजमुखी ऑयल पर बेस इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया था. इस राहत को बढ़ाने से कंपनी पर लागत में राहत बनी रहेगी जिससे उनके मार्जिन को सहारा मिलेगा. इसी संकेत के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी दिखी है. वहीं इस खबर के बाद बाजार के जानकारों ने कहा कि खाने के तेल में नरमी बनी रहेगी जो कि फिलहाल 10 साल के निचले स्तरों पर है.
शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई थी और स्टॉक 351.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 355 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि खबर आने के साथ स्टॉक तेज उछाल के साथ 370 के स्तर के करीब पहुंच गया. शुरुआत कारोबार में स्टॉक 369.75 तक पहुंचा है यानि स्टॉक में आज 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.
(Disclaimer: हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं यह सिर्फ एक जानकारी है किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें.)
.jpeg)

Post a Comment