Best 5 Stocks for 2024
दमदार पोर्टफोलियो से बनेगा शानदार मुनाफा, 1 साल के लिए खरीद लें ये 5 दिग्गज शेयर
PI Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4000 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3430 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
2) Cholamandalam Investment
Cholamandalam Investment के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1425 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1248 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
3) Exide
Exide के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 327 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 293 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
4) Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1393 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
5) Thermax
Thermax के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3350 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3144 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह Sharekhan ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance Beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Post a Comment