Header Ads

Best 5 Stocks for 2024

 

दमदार पोर्टफोलियो से बनेगा शानदार मुनाफा, 1 साल के लिए खरीद लें ये 5 दिग्‍गज शेयर 


Top 5 stocks to buy: शेयर बाजार में जारी बुल रन के बीच ऊपरी स्‍तरों पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल रही है. बाजार में लंबी अवधि का नजरिया हमेशा ही दमदार रिटर्न देकर जाता है. मार्केट सेंटीमेंट्स, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने अगले 1 साल के लिए मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें PI Industries, Cholamandalam Investment, Exide, Kajaria Ceramics, Thermax शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्‍ग टर्म में 18 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं. 

1) PI Industries 
PI Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4000  रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3430 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

2) Cholamandalam Investment  
Cholamandalam Investment के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1425 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1248 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3) Exide 
Exide  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 327 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 293 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4) Kajaria Ceramics
Kajaria Ceramics के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1600 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1393 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5) Thermax 
Thermax  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3350 रुपये का है. 22 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3144 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.


(Disclaimer: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह Sharekhan ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये Finance Beees के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

No comments

Powered by Blogger.