Header Ads

Innova Captab IPO : पैसा लगाने टूट पड़े निवेशक

 

Innova Captab IPO : पैसा लगाने टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही पूरा भरा, जान लें GMP और ब्रोकरेज की राय




Innova Captab IPO- इनोवा कैपटैब भारत की एक इंटिग्रेटेड फार्मास्युटिकल कंपनी है. कंपनी की उपस्थिति रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मैन्युफेक्चरिंग, ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन व मार्केटिंग और निर्यात सहित फार्मास्यूटिकल्स वैल्यू चेन में है.


इंटिग्रेटेड फार्मास्युटिकल कंपनी इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉस मिला है. पहले ही दिन 21 दिसंबर को ही यह आईपीओ 1.40 गुना भर गया. कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू से 570 करोड़ रुपये जुटाने की है. IPO के शेयरों के लिए निवेशक 26 दिसंबर बोली लगा सकते हैं. पहले दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित भाग 0.44 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.96 गुना और रिटेल इनवेस्‍टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.12 गुना भरा. ब्रोकरेज हाउसेज भी इश्‍यू को लेकर पॉजीटिव हैं.

Innova Captal Ipo का ग्रे मार्केट प्रीमियम

इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) के अनलिस्‍टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में भी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. शेयर 100 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों के अनुसार, शेयर बाजार में आईपीओ की लिस्टिंग 558 रुपये प्रति शेयर के स्‍तर पर हो रही है. हालांकि, निवेशकों को यह ध्‍यान जरूर रखना चाहिए कि ग्रे मार्केट में अगर शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि शेयर बाजार में भी स्‍टॉक की लिस्टिंग प्रीमियम पर भी होगी. इसका उल्‍ट भी हो सकता है.

इनोवा कैपटैब का आईपीओ (Innova Captab IPO) का प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इस इश्यू में 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 250 करोड़ रुपये का OFS (Offer for Sale) है. कंपनी के प्रमोटर मनोज कुमार लोहारीवाला और उनके भाई विनय कुमार लोहारीवाला OFS में 19.53 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. प्रमोटर्स के अलावा पब्लिक शेयरहोल्डर जियान प्रकाश अग्रवाल ओएफएस के जरिए 16.74 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये Finance Beees के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 



No comments

Powered by Blogger.