Header Ads

Wipro Share मे आई तेजी.... जाने क्यों?

 

Wipro Share: अचानक क्यों आई तेजी, अब कंपनी ने दिया जवाब




Wipro Share news: शुक्रवार को कंपनी के शेयर में अचानक जोरदार तेजी आई. आखिरी एक घंटे में शेयर 6 फीसदी बढ़कर 460 रुपये के पार जाकर बंद हुआ.

विप्रो के शेयर की चाल आमतौर पर सुस्त रहती है. एक महीने में 15 फीसदी और एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में शेयर 30 फीसदी बढ़ा है. वहीं, शुक्रवार को कंपनी के शेयर में अचानक जोरदार तेजी आई. आखिरी एक घंटे में शेयर 6 फीसदी बढ़कर 460 रुपये के पार जाकर बंद हुआ.

जाने क्यों आई

दरअसल मार्केट में खबरें थी की एलटीआई माइंडट्री के पूर्व एमडी और सीईओ Sanjay Jalona विप्रो को ज्वाइन कर सकते हैं. इस खबर के चलते शेयर में तेजी आई है. हालांकि, कंपनी ने इसका खंडन किया है.

वहीं, एक और खबर आई है. विप्रो ने अमेरिकी अदालत में उनके खिलाफ दायर अपनी शिकायत में कहा, अपने इस्तीफे के प्रभावी होने से कुछ समय पहले, हक ने गुप्त रूप से कई विप्रो फाइलें अपलोड कीं और उन्हें विप्रो के बाहर अपने निजी ईमेल खाते में भेज दिया. हक ने कई मौकों पर विप्रो को अपने इरादे गलत बताए, कंपनी को झूठा बताया कि वह कॉग्निजेंट में काम करने की योजना नहीं बना रहे थे. आज तक, हक ने अपने नए रोजगार को दर्शाने के लिए अपने लिंक्डइन को भी अपडेट नहीं किया है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये Finance Beees के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

No comments

Powered by Blogger.