Header Ads

Ola Electric IPO

 

Ola Electric IPO : सबसे पहले ये बेहद जरूरी बातें जान लीजिए|


Ola Electric ने IPO के लिए सेबी के पास आवेदन कर दिया है| इस IPO में ₹5500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और बाकी OFS होगा|कारोबारी साल 2024 में अब तक पिछले साल के मुकाबले शानदार सुधार देखने को मिला है|

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ola Electric ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए आवेदन कर दिया है. कंपनी ने बीते शुक्रवार (22 दिसंबर) को सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है. इस IPO में ₹5,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा. इसके अलावा 9.52 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल यानी OFS होगा. इसमें करीब 4.7 करोड़ शेयर कंपनी के प्रोमोटर भाविश अग्रवाल बेचेंगे.

अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए.

1) Ola Electric ने जानकारी दी है कि कंपनी ने सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को ₹15 लाख की पेनाल्टी जमा की है. दरअसल, मार्च 2022 में कंपनी एक एक S1 स्कूटर ने महाराष्ट्र के पुणे में आग पकड़ ली थी.

2) कंपनी ने कहा है कि छोटी अवधि में उसका कामकाजी घाटा बना रहा सकता है. दरअसल, कंपनी अपने कारोबार में लगातार निवेश कर रही है और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है.

3) कंपनी इस IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो का विस्तार, गीगाफैक्ट्री में निवेसश से लेकर बिक्री बढ़ाने तक के उपाय शामिल हैं.

4) कंपनी की आय में शानदारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कारोबारी साल 2023 में Ola Electric की आय ₹373.42 करोड़ थी, जोकि कारोबारी साल 2024 में बढ़कर ₹2,630.93 करोड़ पर है.

5) नवंबर 2023 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा बिक्री रिपोर्ट की है. पिछले महीने कंपनी ने कुल 30,000 यूनिट्स की बिक्री की है, जोकि कुल मार्केट शेयर में करीब 35% है. दिसंबर 2021 में लॉन्च से अब तक कंपनी ने करीब 3 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है. दिसंबर महीने में ही कंपनी ने 9,841 ई-स्कूटर्स की बिक्री की है. कारोबारी साल 2024 में अब तक कुल बिक्री करीब 1.8 लाख यूनिट्स की रही है.

और भी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े और हमें सपोर्ट करें.
धन्यवाद



No comments

Powered by Blogger.