Header Ads

Vedanta Dividend Ex date:- डिविडेंड की एक्स डेट, मिलेंगे हर शेयर पर 11 रुपये

डिविडेंड की एक्स डेट, मिलेंगे हर शेयर पर 11 रुपये


Vedanta : Vedanta Dividend Ex date

डिविडेंड की एक्स डेट, मिलेंगे हर शेयर पर 11 रुपये

वेदांता फिलहाल डिविडेंड बांटने में किसी भी अन्य कंपनी के मुकाबले काफी आगे रही है अगले कारोबारी सत्र में वेदांता का स्टॉक बाजार की नजरों में रहेगा. कंपनी ने अपने निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है. इस डिविडेंड की एक्सडेट अब अगले हफ्ते पड़ रही है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों की माने तो वेदांता डिविडेंड बांटने के मामले में भारत ही नहीं दुनिया भर की टॉप कंपनियों में शामिल है |

वेदांता की डिविडेंड की एक्सडेट 27 दिसंबर बुधवार है. कंपनी अपने निवेशकों को 11 रुपये का डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने कहा है वो डिविडेंड के रूप में अपने निवेशकों को कुल मिलाकर 4089 करोड़ रुपये बांटेगी और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान नियमों के द्वारा तय अवधि के अंदर निवेशकों तक पहुंचा दिया जाएगा. ये कंपनी के द्वारा दिया गया दूसरा अंतरिम डिविडेंड है. इससे पहले कंपनी ने मई में कंपनी ने अपने निवेशकों को 18.5 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया था.

और भी खबरें जानने के लिए हमारे साथ जुड़े और हमें सपोर्ट करें |
धन्यवाद

No comments

Powered by Blogger.