Header Ads

Reliance Industries - Walt Disney के बीच करार

 

Reliance Industries - Walt Disney के बीच करार, बनेगी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी : रिपोर्ट


.
Reliance Industries और Walt Disney ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन के मर्जर के लिए नॉन-बाइंडिंग करार कर लिया है. द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी दी है.



इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस की मालिकाना वाली Viacom18 एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Star India में बड़ा हिस्सा रखेगी. इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 51-49% के अनुपात में होगी. मर्ज हो चुकी नई कंपनी में Reliance के पास 51% और Disney की 49% हिस्सेदारी होती है.

UK में हुआ फाइनल हुई डील

Jio Cinema भी मर्जर में शामिल होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि Reliance के पास इस नए मर्जर में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रहेगी. मर्जर हो चुकी है कंपनी में कंट्रोलिंग हिस्सा लेने के लिए कैश में पेमेंट में संभव है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते ही UK में इस करार को फाइनल किया गया है. फरवरी 2024 तक दोनों कंपनियों के बीच ये मर्जर फाइनल हो सकता है.

इन प्लेयर्स को देगी टक्कर

दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद नई कंपनी देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट मीडिया कंपनी है. नई कंपनी सीधे तौर पर Zee Entertainment और Sony जैसे बड़े TV प्लेयर्स और फिर स्ट्रीमिंग में Netflix और Amazon Prime जैसे प्लेयर्स को टक्कर देगी. अगले महीने तक इस अधिग्रहण का एलान हो सकता है. प्रस्ताव के तहत, Disney नई कंपनी में कुछ हिस्सा बनाए रखेगी.


(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये Finance Beees के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

No comments

Powered by Blogger.