Tata Power Stocks: बाजार बंद होते ही नतीजे जारी, मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा
Tata Group Stocks: बाजार बंद होते ही नतीजे जारी, मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा
Tata Power Q3 Results 2024: कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजों का एलान किया. कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में मुनाफा बढ़ा है. ये 1,052 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,076 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बाजार को अनुमान बढ़कर 991.3 करोड़ रुपये होने का था. शुक्रवार को शेयर 4 फीसदी गिरकर 392 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
Tata Power के तिमाही नतीजे-
कारोबारी साल 2022-23 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में आमदनी बढ़ी है. ये 14,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,651 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बाजार को अनुमान बढ़कर 15,635 करोड़ रुपये होने का अुमान था.
EBITDA यानि कामकाजी मुनाफा 2,335 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन बिना बदलाव के 16.5% पर है.
टाटा पावर के शेयर का प्रदर्शन- कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4 फीसदी गिरकर 392 रुपये के भाव पर बंद हुआ.एक महीने में शेयर ने 15 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी, एक साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में 350 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Post a Comment