Header Ads

Vedanta Dividend Stocks: कंपनी का बड़ा एलान, देगी साल का चौथा डिविडेंड, तारीख कर लें नोट!

 

Vedanta Dividend Stocks: कंपनी का बड़ा एलान, देगी साल का चौथा डिविडेंड, तारीख कर लें नोट!



Vedanta Dividend Stocks: वेदांता लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद बड़ा एलान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि वो चौथी बार डिविडेंड दे सकती है. इसको लेकर जल्द ही कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी. एक्सचेंज फाइलिंग में के मुताबिक "लिस्टिंग विनियमों के विनियमन 29 के अनुसार, यह सूचित किया जाता है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक मंगलवार, 08 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित की जानी प्रस्तावित है. इस बैठक में कारोबारी साल 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला किया है. कृपया ध्यान दें कि यदि घोषित डिविडेंड के लिए इक्विटी शेयरधारकों की योग्यता निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि 16 अक्टूबर 2024, बुधवार को निर्धारित की जा रही है."

लिस्ट में आगे बताया गया है कि "कंपनी के इनसाइडर ट्रेडिंग प्रोहिबिशन नियम प्रावधानों के अनुसार, सभी नॉमिनेटेड व्यक्तियों के लिए कंपनी की सिक्योरिटी में ट्रांजेक्शन के लिए ट्रेडिंग विंडो 26 सितंबर 2024, गुरुवार से लेकर 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के अन-ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट के एलान के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी."



35 बार दिया डिविडेंड

अभी तक कंपनी 35 बार निवेशकों के लिए डिविडेंड का एलान कर चुकी है. साल 2007 के बाद से लगातार कंपनी अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड दे रही है. इससे पहले कंपनी ने 20 रुपये डिविडेंड का एलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर तय हुई थी. 02 अगस्त 2024 को कंपनी ने 02 अगस्त 2024 को 4 रुपये और 24 मई 2024 को 11 रुपये डिविडेंड देने का एलान किया था. ये कंपनी की ओर से दिया जाने वाला चौथा डिविडेंड होगा.

2 फीसदी चढ़ा शेयर

आज बुधवार के सेशन में शेयर बाजार में तेजी देखी गई. आज के सेशन में स्टॉक में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई. इस तेजी में स्टॉक 9.35 अंक चढ़कर 479.60 प्वाइंट्स पर पहुंच गया है. इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 7.04 फीसदी, 1 महीने में 6.80 फीसदी, 3 महीने में 5.68 फीसदी, 1 साल में 113.69 फीसदी और 3 साल में 63.72 फीसदी का रिटर्न दिया है.


(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.