Header Ads

Brokerage Report: टाटा ग्रुप के इन 2 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का भरोसा, Zomato ₹300 पार जाने की तैयारी

 

Brokerage Report: टाटा ग्रुप के इन 2 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज का भरोसा, Zomato ₹300 पार जाने की तैयारी


ब्रोकरेज फर्म्स ने आज कई स्टॉक्स पर नोट जारी किए हैं, जिसमें आज Tata Power, Tata Motors, Nykaa, Zomato और M&M शामिल है. इसके अलावा पावर यूटिलिटी और वॉयर & केबल स्टॉक्स पर दो अलग-अलग ब्रोकरेज फर्म्स ने राय जारी की है.

पावर यूटिलिटीज पर Nomura की राय

  • Tata Power: Buy की राय, ₹560 प्रति शेयर का टारगेट

  • FY24-27 के लिए EBITDA 16% के ग्रोथ की उम्मीद

  • रिन्युएबल एनर्जी क्षमता बढ़ने से EBITDA CAGR 2 गुना ग्रोथ की उम्मीद

  • सोलर EPC ऑर्डरबुक की डिलीवरी मजबूत

  • JSW Energy: Buy की राय के साथ कवरेज शुरू, ₹885 प्रति शेयर का टारगेट

  • ऑपरेशनल क्षमता के दम पर EBITDA CAGR दोगुनी हो सकती है

  • पूरी एनर्जी वैल्यू चेन में बेहतरीन मौके दिख रहे हैं

  • FY24-30 के दौरान भारत में एनर्जी डिमांड 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद



Tata Motors पर Nomura की राय
राय: Buy
लक्ष्य: ₹1,303 प्रति शेयर

  • दूसरी तिमाही में JLR की रिटेल और होलसेल वॉल्यूम में 3%/10% की गिरावट

  • FY25 सालान अनुमानित तौर पर बिक्री 4.03 लाख पर, साल-दर-साल सपाट

  • दूसरी तिमाही में सालाना बिक्री में साल-दर-साल 3% ग्रोथ की उम्मीद

  • JLR की EBIT मार्जिन 5.8% रहने का अनुमान   


Nykaa पर Citi की राय
राय: Sell
लक्ष्य: ₹165 प्रति शेयर


  • BPC वर्टिकल में कंपनी की ग्रोथ ट्रेंड मजबूत

  • BPC वर्टिकल में आ ग्रोथ 14-16% रहने की संभावना

  • मार्केटिंग स्पेंड्स बढ़ने से आय ग्रोथ में तेजी आने के संकेत

  • फैशन वर्टिकल्स में सुस्ती का ट्रेंड जारी रहा

  • मैनेजमेंट कमेंट्री के आधार पर आय ग्रोथ साल-दर-साल 25% रहने सकती है

केबल और वायर OEMs पर HSBC की राय

  • Polycab: Buy की राय बरकरार, ₹7,800 प्रति शेयर का टारगेट

  • KEI Industries: Hold की राय बरकरार, ₹4,350 प्रति शेयर का टारगेट

  • R R Kabel: Hold की राय बरकरार, ₹1,900 प्रति शेयर का टारगेट

  • C&W डिमांड में मजबूती के संकेत, सभी सेगमेंट में तेजी संभव

  • ऊंचे बेस और कॉपर वोलेटिलिटी से EBITDA मार्जिन पर असर संभव


Zomato पर HSBC की राय
राय: Buy
लक्ष्य: ₹330 प्रति शेयर

  • फास्ट डिलीवरी कम्पिटीशन की रफ्तार अब स्थिर हो रही है

  • कंपनी के पार टेक रेट्स में सुधार की गुंजाईश है

  • क्विक कॉमर्स में Swiggy अब Blinkit को टक्कर देने में संघर्ष कर रहा

  • Swiggy के पास टेक रेट्स और मार्जिन विस्तार के लिए भरपूर गुंजाईश


M&M पर CLSA की राय
राय: Outperform
लक्ष्य: ₹3,400 प्रति शेयर

  • SUVs से मुाफे में ग्रोथ और RoE में बढ़ोतरी से री-रेटिंग संभव

  • XUC 3XO और Thar Roxx को जबरदस्त रिस्पॉन्स, EV मॉडल लॉन्च पाइपलाइन का फायदा

  • FY26-27 के दौरान सेगमेंट EBIT मार्जिन 9% रहने की संभावना

  • FY26 में घरेलू ट्रैक्टर इंडस्ट्री में रिवाइवल की उम्मीद

  • FY24 के लिए RoE 20% से ज्यादा पर

  • FY25-26 के लिए EPS में 5% की बढ़ोतरी



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 



1 comment:

Powered by Blogger.