Coal India Share Price :- Q2 Results, कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी गिरा, अब आगे क्या करें?
Coal India Q2 Results: कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी गिरा, जानिए डिटेल
Coal India Q2 Results:- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 21.9 फीसदी की गिरावट के साथ 6,289 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कोल इंडिया ने 8,048.6 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
कंपनी की ऑपरेशन से आय 6.4 फीसदी घटकर 30,672.9 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 32,776 करोड़ रुपये था. इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 14.2 फीसदी घटकर 8,617 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,038.2 करोड़ रुपये था. Finance Beees के पोल ने तिमाही के लिए 9,512 करोड़ रुपये के EBITDA का अनुमान लगाया था.
Coal India Share Price:-
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.62 फीसदी की गिरावट के साथ 459.95 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 48.23 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment