DLF Q2 Results: कंपनी ने डबल मुनाफे की दी जानकारी, फोकस में शेयर
DLF Share Price:- Q2 Results कंपनी ने डबल मुनाफे की दी जानकारी, फोकस में शेयर
DLF Q2 Result:- रियल्टी कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 121 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है. सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 621.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,381 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी की आय में 46.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 1,975 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,347.7 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.
कंपनी की EBITDA 8.6 फीसदी बढ़कर 502 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है,जो एक साल पहले इस तिमाही में 462.4 करोड़ रुपये पर था. एबिडटा मार्जिन 34.3 फीसदी से 25.4 फीसदी पर आ गई है.
DLF Share Price:-
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment