DMart Share News, Q2: मुनाफा 6% बढ़कर 660 करोड़ रुपये, आय 14 फीसदी बढ़ी
DMart Share News, Q2: मुनाफा 6% बढ़कर 660 करोड़ रुपये, आय 14 फीसदी बढ़ी
DMart Q2 Results: रिटेल सुपरमार्केट ब्रांड डीमार्ट (DMart) का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5.8 फीसदी की बढ़ोतरी आई है, जबकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 14.41 फीसदी बढ़ा है. शुक्रवार को शेयर (11 अक्टूबर) 0.74 फीसदी गिरकर 4572.35 रुपये पर बंद हुआ. बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी है.
HAL को सरकार ने किया अपग्रेड, बनी देश की 14वीं ‘महारत्न’ कंपनी
DMart Q2 Results: कैसे रहे नतीजे?
सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 1,094 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,005 करोड़ रुपये था. EBIDTA मार्जिन 7.6% हो गया, जो एक साल पहले 8% था. कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 2 साल और उससे पुराने स्टोर के लिए समान रेवेन्यू ग्रोथ 7.4% थी. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में स्टोर के समान समूह के लिए समान रेवेन्यू ग्रोथ 5.5% थी. Q2FY25 के लिए फर्म की बेसिक अर्निंग्स पर शेयर (EPS) Q2FY24 के लिए ₹10.12 की तुलना में ₹10.92 रही.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी की ऑपरेशनल एक्टिविटीज से नेट कैश फ्लो 13.87 फीसदी बढ़कर ₹2,332.87 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,048.66 करोड़ था.
Post a Comment