Header Ads

Federal Bank Q2 Results: बैंक का मुनाफा बढ़ा, फोकस में रहेगा शेयर आज

 

Federal Bank Share Price:- Q2 Results, बैंक का मुनाफा बढ़ा,  फोकस में रहेगा शेयर आज



Federal Bank Q2 Results:- प्राइवेट सेक्टर के बैंक फेडरलबैंक (Federal Bank) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने जानकारी दी है कि सितंबर में समाप्त तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,056.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 954 करोड़ रुपये पर था. बैंक के मुनाफे में यह बढ़ोतरी सालाना आधार पर 10.7 फीसदी की है.

सितंबर तिमाही में फेडरल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,367.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,056.4 करोड़ रुपये पर थी.

Federal Bank Asset Quality:-

बैंक ने कहा है कि सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है. बैंक का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 2.11 फीसदी से घटकर 2.09 फीसदी पर आ गया है. नेट NPA भी घटकर 0.57 फीसदी पर आ गया है,जो पिछली तिमाही में 0.6 फीसदी पर था.


Federal Bank Share Price :-

फेडरल बैंक का शेयर सोमवार को 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 187.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में बैंक के शेयर में 33.07 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 206.59 रुपये है.





Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.



No comments

Powered by Blogger.