Header Ads

Haryana Assembly Election 2024 Winners List: हरियाणा में एक बार फिर BJP की हैट्रिक, जानिए खाते में आईं कितनी सीटें


Haryana Assembly Election 2024 Winners List: हरियाणा में एक बार फिर BJP की हैट्रिक, जानिए खाते में आईं कितनी सीटें



Winners List Haryana Assembly Election Results 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं. बीजेपी इस साल फिर से सरकार बनाती हुई दिख रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक 90 में से 42 सीटें भाजपा के खाते में आ चुकी हैं. कांग्रेस के खाते में अभी 35 सीटें हैं, 5 सीटें अन्‍य के पास हैं. 52 साल बाद ये पहली बार है जब लगातार तीसरी बार सरकार रिपीट हो रही है.

देखें हरियाणा की सभी सीटों का हाल


Party Wise Results

PartyWonLeadingTotal
Bharatiya Janata Party - BJP42648
Indian National Congress - INC35237
Indian National Lok Dal - INLD202
Independent - IND303
Total82890

बता दें कि हरियाणा की 90 सीटों पर इस बार कुल 1,031 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. आज नतीजे का दिन है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में पहले कांग्रेस आगे थी, लेकिन अब बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है और बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हालांकि अभी ये सिर्फ रुझान हैं, अंतिम निर्णय इससे अलग भी हो सकता है.



No comments

Powered by Blogger.