Header Ads

Patanjali Foods: पतंजलि आयुर्वेद के पर्सनल केयर कारोबार की खरीद को CCI की मंजूरी

 

Patanjali Foods: पतंजलि आयुर्वेद के पर्सनल केयर कारोबार की खरीद को CCI की मंजूरी


कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने पतंजलि फूड्स के द्वारा पतंजलि आयुर्वेद के होम और पर्सनल केयर कारोबार को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये डील 1100 करोड़ रुपये की है. कंपटीशन कमीशन ने एक रिलीज में कहा कि प्रस्ताव में पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड यानि पीएएल के होम एंड पर्सनल केयर यानि एचपीसी बिजनेस डिविजन (नॉन फूड) का अधिग्रहण पतंजलि फूड्स लिमिटेड के द्वारा किया जाना है. मंगलवार के कारोबार में पतंजलि फूड्स का स्टॉक बीएसई पर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है. फिलहाल कंपनी का बाजार मूल्य 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है.


पतंजलि आयुर्वेद पतंजलि फूड्स की एक प्रमोटर है जिसका अधिग्रहण इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस के तहत किया गया था. बीते वित्त वर्ष मे कंपनी की आय 31961 करोड़ रुपये रही थी. इसी साल जुलाई में पतंजलि फूड्स ने एलान किया था कि एक बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनने की कोशिशों के तहत कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को होम और पर्सनल केयर कारोबार को 1100 करोड़ रुपये में खरीदेगी. पतंजलि आयुर्वेद आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण ट्रेडिंग और पैकेजिंग से जुड़ी है वहीं कंपनी के होम और पर्सनल केयर कारोबार में हेयर केयर, स्किनकेयर, डेंटल केयर और होम केयर से जुड़े उत्पाद आते हैं. वही पतंजलि फूड्स खाद्य तेल से जुड़ी है.

मंगलवार के कारोबार में पतंजलि फूड्स का स्टॉक 3.61 फीसदी की बढ़त के साथ 1689 के स्तर पर बंद हुआ है. एक साल पहले स्टॉक 1250 के स्तर से भी नीचे था यानि इस दौरान स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 2030 रहा है. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 1170 रहा है. स्टॉक ने पिछले महीने ही अपना साल का उच्चतम स्तर छुआ था.



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.