Header Ads

Himachal News:- हिमाचल के मंडी में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच लोगों की मौत

 

Himachal News:- हिमाचल के मंडी में कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पांच लोगों की मौत, आपस में थे रिश्तेदार 



हिमाचल डेस्क (अमनीत) :- Mandi Road Accident,  हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बरोट-घटासनी सड़क पर बरधान में डिवनू थानग के पास एक ऑल्टो कार 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात को हुआ। मृतकों में चार युवक राजेश कुमार पुत्र बुद्धि सिंह, कर्म सिंह पुत्र इंद्र सिंह, सागर पुत्र राज कुमार, गुलाब सिंह पुत्र सुंदर सिंह एक ही गांव धमच्यान के रहने वाले थे। पांचवां युवक गंगा राम पुत्र श्याम बजोट गांव का रहने वाला था।


कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी:-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव धमच्यान निवासी खेम सिंह की बेटी की शादी थी। शादी के बाद रस्म निभाने धमच्यान गांव के चार और बजोट गांव का एक युवक बहन को उसके ससुराल मुल्थान तहसील के लोहारड़ी छोड़ने गए थे। शनिवार रात को लोहारड़ी से लौटते वक्त डिवनू थानग के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हालांकि गाड़ी कितने बजे गिरी है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। रविवार सुबह लोगों ने खेतों में गाड़ी पड़ी देखी तो घटना का पता चला।


गांव के व्यक्ति ने दी सूचना:-

धमच्यान पंचायत के प्रधान कलि राम और उपप्रधान नरेश ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे गांव के व्यक्ति प्रताप ने फोन कर बताया कि बरधान के पास गाड़ी खाई में गिरी हुई है। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी टिकन को दी गई। इसके बाद टिकन चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह और पधर के पुलिस प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।


मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि:-

बताया जा रहा है कि युवकों के शव कार से छिटककर इधर-उधर पड़े थे। सूचना मिलने के बाद एसडीएम पधर सुरजीत भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेजा गया। एसडीएम ने मृतकों के परिवारों को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की। उधर, डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


No comments

Powered by Blogger.