Header Ads

Rainbow Children's Q2 Results: जारी किए तिमाही नतीजे, मुनाफे में 20% की बढ़ोतरी

 

Rainbow Children's Share Price :- Q2 Results, जारी किए तिमाही नतीजे, मुनाफे में 20% की बढ़ोतरी



 Rainbow Children's Q2 results :- Rainbow Children's ने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इस दौरान कंपनी का मुनाफा 20.7 फीसदी बढ़कर 77.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 64 करोड़ रुपये पर था. कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय में 26.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 404 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 318.6 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी.

कंपनी का EBITDA 25.8 फीसदी बढ़कर 143.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 114 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 35.8 फीसदी से गिरकर 35.5 फीसदी पर आ गया है.


Rainbow Children's Medicare Share Price:-

शुक्रवार को कंपनी का शेयर NSE पर 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,381 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 22.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,649 रुपये है.






Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.