Header Ads

IREDA Share Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में 35 फीसदी की बढ़ोतरी, शेयर पर रखें नजर

 

IREDA Share Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में 35 फीसदी की बढ़ोतरी, शेयर पर रखें नजर



इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों के एलान कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि इस दौरान उसके मुनाफे और नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 387.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 284.7 करोड़ रुपये पर था. कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 36.2 फीसदी की है.

कंपनी ने कहा है कि सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल दर साल NII 359.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 546.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.कंपनी के NII में यह 52 फीसदी की बढ़ोतरी है. इस बीच इरेडा की ग्रॉस एनपीए 2.19 फीसदी पर अपरिवर्तित रहीं. नेट एनपीए में मामूली बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछली तिमाही के 0.95 फीसदी से बढ़कर Q2 में 1.04 फीसदी हो गई है.


शेयर का प्रदर्शन

गुरुवार को IREDA का शेयर 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 232.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 287.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 310 रुपये है.



(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें) 

No comments

Powered by Blogger.