Header Ads

Kangra: स्कूली छात्रा पर नकाबपोश युवक ने किया हमला, पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी

 

Kangra: स्कूली छात्रा पर नकाबपोश युवक ने किया हमला, पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी




हिमाचल डेस्क (अमनीत): पुलिस थाना रक्कड़ के तहत घर से स्कूल जा रही छात्रा के गले पर एक नकाबपोश युवक ने नुकीली चीज से हमला कर दिया। हमले में छात्रा बुरी तरह से घायल हो गई है। जानकारी के मुताबिक छात्रा घर से स्कूल के लिए 8 बजे के लगभग निकली थी। स्कूल से मात्र 200-250 मीटर की दूरी पर नाले से गुजरते हुए किसी नकाबपोश युवक ने किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। युवक ने छात्रा के गले व बाजुओं को लहूलुहान कर दिया परन्तु युवक हमला करके वहां से रफूचक्कर हो गया।

तत्काल छात्रा वहां से भागकर स्कूल पहुंची और उसने आपबीती स्कूल में प्रधानाचार्य अनिल कुमार व अन्य स्टाफ को बताई और प्रधानाचार्य ने छात्रा के परिजनों को सूचित किया। स्कूल पहुंचने पर परिजनों ने प्रधान अनीश धीमान को अवगत करवाया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू कर दी है और छात्रा की मौके पर मैडीकल जांच करवाई गई। छात्रा दसवीं कक्षा में पढ़ती है।

उधर, थाना प्रभारी किशोर चन्द ने बताया कि नकाबपोश युवक की धरपकड़ का कार्य जोरों पर है। जल्द ही ऐसे शरारती तत्वों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि प्रदेश में ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं। पुलिस प्रशासन को इसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।


यह भी पढें:-Shimla: सरकारी स्कूलों में बदलेगा छुट्टियों का शेड्यूल, अगले वर्ष मार्च तक नया होगा फाइनल

No comments

Powered by Blogger.