Header Ads

JK Cement Q2 Results: 28 फीसदी गिरा सीमेंट कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

 

JK Cement Share Price:- Q2 Results, 28 फीसदी गिरा सीमेंट कंपनी का मुनाफा, शेयर पर रखें नजर


JK Cement Q2 Results:- जेके सीमेंट लिमिटेड ने शनिवार को 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस दौरान कंपनी का मुनाफा साल दर साल 28.3 फीसदी गिर गया है. कंपनी ने इस दौरान 125.8 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 175.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 7 फीसदी गिरकर 2,560 करोड़ रुपये हो गई है जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,752.8 करोड़ रुपये पर थी.


कंपनी का EBITDA इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 39.2 फीसदी घटकर 284 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 467 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 11.1 फीसदी रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 17 फीसदी था.


67 फीसदी कैपेसिटी यूटिलाइजेशन

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में जेके सीमेंट ने सीमेंट के लिए 64 फीसदी और क्लिंकर के लिए 67 फीसदी कैपेसिटी यूटिलाइजेशन दर्ज किया. कंपनी को अपने मुद्दापुर प्लांट में निर्धारित शटडाउन के कारण प्रोडक्शन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे ऑपरेशन को बनाए रखने के लिए क्लिंकर की खरीद की आवश्यकता हुई, जिससे कॉस्ट में लगभग 10 करोड़ रुपये का असर पड़ा.

तिमाही के लिए सीमेंट वॉल्यूम 3.80 मिलियन टन दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4.33 मिलियन टन से कम है.


JK Cement Share Price:-






Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.