REC Ltd. Share Price:- Q2 results, मुनाफे में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी, डिविडेंड का भी किया एलान
REC Ltd. Q2 results:- मुनाफे में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी, सोमवार को रखें शेयर पे नज़र
REC Ltd. Q2 results:- सिंतबर तिमाही में कंपनी ने अपने मुनाफे में 6.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,773.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,005.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. सितंबर तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 21.4 फीसदी बढ़कर 4,680.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो एक साल पहले इस तिमाही में 3,856.2 करोड़ रुपये पर थी.
Dividend का भी किया ऐलान:-
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, महारत्न पीएसयू के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स ने 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रुपये यानी 40 फीसदी के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 22 नवंबर 2024 को या उससे पहले किया जाएगा.
REC Ltd. Share Price:-
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 513 करोड़ रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 93.04 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
यह भी पढें:- Titagarh Rail Share Price :- Q2 Results, तिमाही नतीजे जारी, फोकस में रहेगा शेयर
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment