Header Ads

Kangra News: पालमपुर, घुग्गर,मैंझा, फरेड़ और राजपुरा में भरे मिठाइयों के 22 सैंपल

 

Diwali 2024 News: पालमपुर, घुग्गर,मैंझा, फरेड़ और राजपुरा में भरे मिठाइयों के 22 सैंपल



हिमाचल डेस्क ( अमनीत):- खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन के दौरान जिला कांगड़ा में चलाई गई विशेष मुहिम के तहत वीरवार को पालमपुर, घुगगर, मैंझा, फरेड़ और राजपुर आदि क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. सविता ठाकुर ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दौरान 22 सैंपल भी लिए गए। इन सैंपलों में पनीर, खोया, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, बेसन लडडू, मिल्ककेक, बूंदी लडडू, पतीसा, बरफी और सोन पापड़ी आदि शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन के दौरान इन दिनों विशेष अभियान चला रखा है, जो दिवाली तक जारी रहेगा। उन्होंने सभी मिठाई विक्रेताओं से आग्रह किया है कि मानकों के अनुसार ही मिठाइयों का उत्पादन करें, जिससे कि लोगों की सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

No comments

Powered by Blogger.