Header Ads

PNB Q2 Results: तिमाही नतीजे जारी- मुनाफा बढ़ा, शेयर चढ़ा

 

PNB Share Price:- Q2 Results, तिमाही नतीजे जारी- मुनाफा बढ़ा, शेयर चढ़ा



PNB Q2 results:- तिमाही नतीजे जारी हो गए है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 1,756 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,303.5 करोड़ रुपये हो गया है.

PNB Q2 नतीजे-कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में NII यानी ब्याज से आमदनी 9,923 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,517 करोड़ रुपये हो गई है.
तिमाही आधार पर एनपीए गिरे है. ग्रॉस NPA 4.98% से घटकर 4.48% पर आ गए है. नेट NPA 0.60% से घटकर 0.46% पर आ गए है.


PNB Share Price:-

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.