Sun Pharmaceutical Q2 Results: मुनाफा और आमदनी अनुमान से ज्यादा बढ़े- शेयर में जोरदार तेजी
Sun Pharmaceutical Share Price :- Q2 Results, मुनाफा और आमदनी अनुमान से ज्यादा बढ़े- शेयर में जोरदार तेजी
Sun Pharmaceutical Industries Ltd Q2 Results:तिमाही नतीजे जारी हो गए है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 2375 करोड़ रुपये से बढ़कर 3040 करोड़ रुपये हो गया है. बाजार को मुनाफा बढ़कर 2679 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.
Sun Pharmaceutical Industries Ltd Q2 Results:तिमाही नतीजे जारी हो गए है. सालाना आधार पर आमदनी बढ़ी है. कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में आमदनी 12192 करोड़ रुपये से बढ़कर 13291 करोड़ रुपये हो गई है. बाजार को आमदनी बढ़कर 13125 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.
EBITDA 3179 करोड़ से बढ़कर 3938 करोड़ रुपये हो गए है. EBITDA मार्जिन 26.1% से बढ़कर 29.7% हो गए है. US फॉर्मुलेशन सेल्स 20.3% बढ़कर $51.7 करोड़ हो गए है. ग्लोबल फॉर्मुलेशन सेल्स 19.2% बढ़कर $28.6 करोड़ रहे है.
Sun Pharmaceutical Industries Share Price:-
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment