Header Ads

Stocks to Watch Today : सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें- आज दिखेगा असर

 

Stocks to Watch Today : सोमवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें- आज दिखेगा असर




1. Suzlon Energy Q2 Result: बाजार बंद होने के बाद Suzlon Energy ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनके मुनाफे में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सोलर पावर सॉल्यूशन देने वाली कंपनी ने बीते साल की समान अवधि की तुलना में कमाई में 48% की वृद्धि दर्ज की है.इस तिमाही के लिए कंपनी की टॉपलाइन कमाई 2,103 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने पिछले साल 1,421 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. Suzlon Energy का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग दोगुना होकर 200 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल कंपनी ने 102 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.दूसरी तिमाही के लिए EBITDA में 31.3% का इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 293.7 करोड़ रुपये थी. मार्जिन में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई, जो आधार तिमाही में 15.74% से 13.97% थी.सुजलॉन की मौजूदा ऑर्डर बुक 5.1 गीगावाट के ऑल टाइम हाई पर है, जिसमें से 54% कमर्शियल और इंडस्ट्रियल (सीएंडआई) सेगमेंट, 23% केंद्रीय और राज्य बोलियों के लिए है, और 23% पीएसयू से हैं.तिमाही के दौरान, सुजलॉन ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 1,166 मेगावाट का भारत का सबसे बड़ा सौर एनर्जी ऑर्डर साइन किया था, जो वर्तमान में अपना आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें एस144 से लैस कुल 370 पवन टरबाइन जेनरेटर और 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता स्थापित की जाएगी.

2. Grasim Industries Ltd Share: कंपनी का शेयर 1.20 फीसदी बढ़कर 2646 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि बिड़ला सेलूलोज़ और सीआईआरसी ने स्केलिंग टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग इनोवेशन में तेजी लाने के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. रणनीतिक सहयोग का लक्ष्य पुनर्नवीनीकरण फाइबर के विकास और उन तक पहुंच को बढ़ावा देना है. बिरला सेल्यूलोज 5 वर्षों के लिए प्रति वर्ष 5000 टन तक CIRC का प्लप खरीदेगा.

 3. Bharti Airtel: सोमवार को भारती एयरटेल का शेयर 0.057 फीसदी की गिरावट के साथ 1,665.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 79.76 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,779 रुपये है. कंपनी ने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि इस तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3593 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो जून 2024 में समाप्त तिमाही में 4160 करोड़ रुपये पर था. CNBC-TV18 का पोल में 4,336 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था. भारती एयरटेल के मुनाफे में तिमाही आधार पर यह गिरावट 13.6 फीसदी की है. हांलाकि कंपनी के मुनाफे में साल दर साल 167 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,341 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 41,473.3 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड आय दर्ज की है जबकि अनुमान 40,835 करोड़ रुपये का था. जून 2024 में समाप्त पिछली तिमाही में कंपनी ने 38,506 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. भारती एयरटेल का EBITDA तिमाही दर तिमाही 19,707.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,846.3 रुपये पर पहुंच गया है. सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन बढ़कर 52.7 फीसदी पर रहा जो पिछली तिमाही में 51.2 फीसदी पर था.मोबाइल एवरेज रेवेन्यू प्रति यूनिट (ARPU) वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के ₹203 के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बढ़कर ₹233 हो गया है.

4. RESTAURANT BRANDS ASIA Q2: कंपनी का घाटा बढ़ा है. जुलाई सितंबर में घाटा 46 करोड़ रुपये से बढ़कर 60.1 करोड़ रुपये हो गया है. आय 625 करोड़ से बढ़कर 632.4 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 56 करोड़ से बढ़कर 63 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 9% से बढ़कर 10% पर पहुंच गए है.

5. IGL Q2-मुनाफा 401 करोड़ से बढ़कर 431 करोड़ रुपये हो गया है. आय 3,520 करोड़ से बढ़कर 3,697.3 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA 582 करोड़ से घटकर 536 करोड़ पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 16.5% से घटकर 14.5% पर आ गए है.

6. जेएसडब्ल्यू एनर्जी: कंपनी की यूनिट ने SANY RENEWABLE ENERGY के साथ करार किया है. ये करार WIND TURBINE BLADES के लिए किया है.

7. Dr. Reddy's Laboratories Share: कंपनी का शेयर 1318 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया किकंपनी ने भारत में कब्ज के इलाज के लिए अपनी श्रेणी की पहली दवा एलोबिक्सीबैट (BIXIBAT®) लॉन्च की.

8. HFCL Share: कंपनी का शेयर 3 फीसदी बढ़कर 117 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि यूनिट ने एचएफसीएल पीटीआई लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी हासिल की. अधिग्रहीत की जाने वाली इकाई दूरसंचार उद्योग से संबंधित है.

9. Skipper Ltd Share: कंपनी का शेयर 4.45 फीसदी बढ़कर 526 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि बोर्ड बैठक में 600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी मिल गई है.

10. TATA TECH Q2 Results: कंपनी का मुनाफा गिरा है. मुनाफा 160.4 करोड़ रुपये से घटकर 157.4 करोड़ रुपये पर आ गया है. आय 1,269.2 करोड़ से बढ़कर 1,296.5 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 16.9% से बढ़कर 18.2% हो गए है.

11. JSW INFRA Q2: कंपनी का मुानफा बढ़ा है. मुनाफा 254.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 371.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आय 848.3 करोड़ से बढ़कर 848.3 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 53.8% से बढ़कर 67.5% हो गए है.

12. Pfizer Ltd Share: कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. मुनाफा 149 करोड़ से बढ़कर 158.4 करोड़ रुपये हो गया है. आय 575.2 करोड़ से बढ़कर 588.6 करोड़ रुपये हो गई है.

13. Supreme Industries Ltd Share:कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 4364 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि उसे 265 लीटर के निर्माण और मार्केटिंग की मंजूरी मिल गई है.पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) से टाइप-IV कम्पोजिट सीएनजी सिलेंडर है.

14. Federal Bank: बैंक ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने जानकारी दी है कि सितंबर में समाप्त तिमाही में मुनाफा बढ़कर 1,056.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 954 करोड़ रुपये पर था. बैंक के मुनाफे में यह बढ़ोतरी सालाना आधार पर 10.7 फीसदी की है. सितंबर तिमाही में फेडरल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,367.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,056.4 करोड़ रुपये पर थी. फेडरल बैंक का शेयर सोमवार को 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 187.50 रुपये पर बंद हुआ.

15. Spandana Sphoorty: कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आ गई है. इस दौरान कंपनी ने 204 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी को 116.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. Spandana Sphoorty का शेयर सोमवार को NSE पर 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 457 रुपये पर बंद हुआ.

No comments

Powered by Blogger.