Header Ads

जबरदस्त रहे इस सरकारी कंपनी के नतीजे- मुनाफा 5 गुना, कमाई में 957 करोड़ का इजाफा

 

NALCO Share Price:- Q2 Results, तिमाही नतीजे- मुनाफा 5 गुना, कमाई में 957 करोड़ का इजाफा



NALCO Q2 Result: सरकारी नवरत्न कंपनी NALCO ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनके मुनाफे में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कंपनी ने बताया कि उनका मुनाफा 5 गुना ज्यादा बढ़ा है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 187 करोड़ से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये हो गया है. कंसोलिडेटेड कमाई की बात करें तो वो 3,044 करोड़ से बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये हो गई है.

कंपनी के EBITDA में भी शानदार इजाफा हुआ है. कंपनी का EBITDA 397 करोड़ से बढ़कर 1,549 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 38.7% हो गया है.


स्टॉक रिटर्न पर नजर:-

सरकारी कंपनी NALCO के स्टॉक रिटर्न पर नजर डालें 3 महीने में 29.32 फीसदी, 1 साल के दौरान 139 फीसदी और 3 साल के दौरान 117 फीसदी का रिटर्न दिया है. जनवरी से लेकर अभी तक स्टॉक ने 67 फीसदी का रिटर्न दिया है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.