Header Ads

VODAFONE IDEA के नतीजे जारी- कमाई बढ़ी, खरीदा है शेयर तो जान लीजिए पूरी डिटेल्स

 

VODAFONE IDEA Share Price:- Q2 results, कमाई बढ़ी, खरीदा है शेयर तो जान लीजिए पूरी डिटेल्स



VODAFONE IDEA Q2 Result: टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने बताया कि उनके घाटे में इजाफा हुआ है. कंपनी का घाटा तिमाही आधार पर 6,426 करोड़ से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी की कमाई की बात करें तो उस मोर्चे पर अच्छी खबर है. कंपनी की कमाई 10,508 करोड़ से बढ़कर 10,932 करोड़ रुपये हो गई है.

कंपनी के EBITDA में भी कमाई के साथ इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर 4,204.7 करोड़ से बढ़कर 4,549.8 करोड़ रुपये रह गया है. EBITDA मार्जिन 40% से बढ़कर 41.6% हो गया है.


औसत यूजर

कंपनी ने तिमाही नतीजों में बताया प्रति यूनिट औसत कमाई में इजाफा हुआ है. कंपनी का ARPU 154 से बढ़कर 166 रुपये हो गया है.
Vi के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक जुलाई तक कंपनी के एक्टिव यूजरबेस 21.9 करोड़ हो गए हैं, जो 21.8 करोड़ हुआ करता था.


कल भी आई थी बड़ी खबर:-

कल 12 नवंबर को भी VI यानी वोडाफोन आइडिया को लेकर बड़ी खबर आई थी. कंपनी की ओर से बैंक गारंटी में भी छूट मांगी गई थी. दरअसल वोडाफोन का कहना था कि फाइनेंशियली संघर्ष कर रही है. वह बैंक गारंटी की छूट मिलनी चाहिए. स्पेक्ट्रम पेमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए बैंक गारंटी मांगी जाती है. वोडाफोन-आइडिया के पास 24,700 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी ड्यू है. वहीं एयरटेल के पास 3 हजार करोड़ रुपए की है. इस पूरे मामले पर देश के टेलीकॉम मिनिस्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि वोडाफोन आइडिया की बैंक गारंटी माफी पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. जो भी राहत दी जाएगी वह पूरे सेक्टर को दी जाएगी.






Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.