Header Ads

APOLLO TYRES Q2 results: 93% रिटर्न देने वाली इस बड़ी कंपनी के नतीजे जारी- मुनाफा करीब घटकर हुआ आधा

 

APOLLO TYRES Share Price: 93% रिटर्न देने वाली इस बड़ी कंपनी के नतीजे जारी- मुनाफा करीब घटकर हुआ आधा




APOLLO Tyres Q2 results:- टायर कारोबार से जुड़ी बड़ी कंपनी अपोलो टायर्स ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनका कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर करीब आधा रह गया है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 474.2 करोड़ से घटकर 297.4 करोड़ रुपये हो गया है. कंसोलिडेटेड कमाई सालाना आधार पर 6279.5 करोड़ से बढ़कर 6437 करोड़ रुपये हो गई है.

EBITDA सालाना आधार पर 1160 करोड़ से घटकर 878 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 18.5% से घटकर 13.6% हो गया है.


स्टॉक पर रिटर्न:-

स्टॉक ने जनवरी से लेकर अभी तक 0.56 फीसदी, 1 साल के दौरान करीब 10 फीसदी और 3 साल के लिए 97 फीसदी का रिटर्न देगी. कंपनी की हिस्सेदारी पर नजर डालें तो प्रमोटर्स के पास 37.36 फीसदी, विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 14.55 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 27.13 फीसदी और रिटेल निवेशकों के पास 20.97 फीसदी की हिस्सेदारी है.


APOLLO Tyres Share Price:-

अपोलो टायर्स के लिए शॉर्ट टर्म सिनेरियो मंदी भरा दिखाई दे रहा है. इस सप्ताह शेयर में कमजोरी का रुख रहा है. इस सप्ताह अब तक शेयर की कीमत में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है. मंगलवार को 2.4 फीसदी की गिरावट ने स्टॉक को 475 रुपये के प्रमुख सपोर्ट जोन से काफी नीचे ला दिया है, जो मंदी की स्थिति को मजबूत करता है. चार्ट पर, शेयर के मौजूदा स्तरों से और गिरने की गुंजाइश दिखाई दे रही है.

यह भी पढें:- Stocks to Watch Tomorrow :- बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आई खबरें- गुरुवार को होगा असर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्टॉक का रजिस्टेंस ₹477 और ₹481 पर है. अपोलो टायर्स के शेयर की कीमत यहां से ₹460 तक गिर सकती है. ट्रेडर्स अभी ₹471 पर शॉर्ट जा सकते हैं। ₹476 पर बढ़त पर और शॉर्ट्स जोड़ें. स्टॉप-लॉस ₹481 पर रखें. जैसे ही शेयर ₹466 पर जाए, स्टॉप-लॉस को ₹468 पर ले जाएं. जब कीमत ₹462 पर पहुंच जाए, तो स्टॉप-लॉस को और नीचे ₹465 पर ले जाएं. ₹460 पर शॉर्ट्स से बाहर निकलें.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.