Stocks to Watch Today : आज दिखेगा इन शेयरों पर असर, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today : आज दिखेगा इन शेयरों पर असर, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें
Stocks to Watch Today:- 14/Nov2024
Banco Products- पहले आपको बता दें ये करती क्या है? सन 1961 में कंपनी की शुरुआत हुई थी. कंपनी ऑटो ऐंसलरी कारोबार से जुड़ी है. कंपनी रेडिएटर बनाती है. इसके अलावा प्रोर्टफोलियो में कई और प्रोडक्ट भी है.साथ ही, आपको बता दें कि कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी जारी है. 4 साल में शेयर 70 रुपये से बढ़कर 730 रुपये के पार पहुंच गया है. एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया कि 13 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर फैसला हो गया है. कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर दिया. कंपनी में प्रमोटर्स की हिससेदारी 67.88 फीसदी है. बीती 5 तिमाही से कोई बदलाव नहीं हुआ है.कंपनी अपने डिविडेंड के लिए जानी जाती है. 5000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली ये कंपनी हर साल 20 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड देती आ रही है. वहीं, कंपनी ने साल 2017 में एक पर एक बोनस शेयर भी दिया था.कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड 20 रुपये प्रति शेयर का साल 2024 की फरवरी में दिया था. वहीं, साल 2023 में कंपनी ने 14 रुपये और फरवरी 2023 में ही 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था. एक साल में एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी हुई है. साल 2023 में हिस्सेदारी 2.07 फीसदी थी. वहीं, सितंबर 2024 में ये बढ़कर 3.08 फीसदी हो गई. हालांकि, अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले ये कम हुई है. मौजूदा वित्त विर्ष की अप्रैल जून तिमाही में हिस्सेदारी 3.21 फीसदी थी. वहीं, जुलाई सितंबर तिमाही में ये गिरकर 3.08 फीसदी पर आ गई है.
GNFC Q2 Results: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 182 करोड़ रुपये से गिरकर 105 करोड़ रुपये पर आ गया है. बैंक की ब्याज से आमदनी गिरी है. 2,080 करोड़ से गिरकर 1917 करोड़ रुपये पर आ गई है.EBITDA मार्जिन 8.1% से घटकर 6.7% पर आ गए है.
ASTRAZENECA PHARMA Q2 results: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 52.3 करोड़ रुपये से गिरकर 38.4 करोड़ रुपये पर आ गया है. बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़ी है. 311 करोड़ से बढ़कर 408 करोड़ रुपये हो गई है.EBITDA मार्जिन 11.8% से बढ़कर 13.4% हो गए है.
TATA POWER ने मध्य प्रदेश के ओमकारेश्वर में 126 MW फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया.
NALCO Q2 results: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 187 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,046 करोड़ रुपये पर आ गया है. आमदनी बढ़ी है. 3,044 करोड़ से बढ़कर 4,001 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 38.7% हो गए है.NALCO Share Price:- Q2 Results, तिमाही नतीजे- मुनाफा 5 गुना, कमाई में 957 करोड़ का इजाफा
VODAFONE IDEA Q2 Result: टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने बताया कि उनके घाटे में इजाफा हुआ है. कंपनी का घाटा तिमाही आधार पर 6,426 करोड़ से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी की कमाई की बात करें तो उस मोर्चे पर अच्छी खबर है. कंपनी की कमाई 10,508 करोड़ से बढ़कर 10,932 करोड़ रुपये हो गई है.कंपनी के EBITDA में भी कमाई के साथ इजाफा दर्ज हुआ है. कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर 4,204.7 करोड़ से बढ़कर 4,549.8 करोड़ रुपये रह गया है. EBITDA मार्जिन 40% से बढ़कर 41.6% हो गया है.कंपनी ने तिमाही नतीजों में बताया प्रति यूनिट औसत कमाई में इजाफा हुआ है. कंपनी का ARPU 154 से बढ़कर 166 रुपये हो गया है.VODAFONE IDEA Share Price:- Q2 results, कमाई बढ़ी, खरीदा है शेयर तो जान लीजिए पूरी डिटेल्स
VRL LOGISTICS Q2 Results: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 19.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 35.8 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़ी है. 709.3 करोड़ से बढ़कर 800 करोड़ रुपये हो गई है.EBITDA मार्जिन 13% से बढ़कर 16.6% हो गए है.
SUN TV Q2 Results: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा गिरा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 464.5 करोड़ रुपये से घटकर 409.2 करोड़ रुपये पर आ गया है.EBITDA मार्जिन 69.4% से घटकर 57.9% पर आ गए है.
Godrej Industries Limited Share: कंपनी का शेयर 1.25 फीसदी गिरकर 941 रुपये के भाव पर बंद. बोर्ड ने दो चरणों में NCDs के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.
Tantia Constructions Share:कंपनी का शेयर 5 फीसदी गिरकर 33.97 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि 151 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Tata communications share price: कंपनी ने ट्रांजेक्शन सॉल्यूशंस इंटरनेशनल (इंडिया) के साथ समझौता किया. कंपनी की इकाई टाटा कम्युनिकेशंस पेमेंट सॉल्यूशंस में पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए समझौता. 3.3 बिलियन रुपए में सौदा हुआ.
THERMAX Q2 results:कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 159 करोड़ रुपये से बढ़कर 198 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. 2,302 करोड़ से बढ़कर 2,612 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 8.9% से बढ़कर 10.6% हो गए है.
KSB Q2 results: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 50.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 61.7 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. 563.7 करोड़ से बढ़कर 616.5 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 12.5% से बढ़कर 14.2% हो गए है.
THOMAS COOK (INDIA) Q2: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 51.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 72 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. 1,843.4 करोड़ से बढ़कर 2,003.8 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 5.6% से बढ़कर 6.2% हो गए है.
RCF Q2 results: कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. 4155 करोड़ से बढ़कर 4290 करोड़ रुपये हो गई है. EBITDA मार्जिन 2.6% से बढ़कर 4.7% हो गए है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment