Header Ads

Ashoka Buildcon Share Price:- ब्रोकरेज ने रेटिंग अपग्रेड की, टारगेट 45% बढ़ाया गया

 

Ashoka Buildcon Share Price:- ब्रोकरेज ने रेटिंग अपग्रेड की, टारगेट 45% बढ़ाया गया




Ashoka Buildcon to BUY: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी Ashoka Buildcon को लेकर डोमेस्टिक ऐनालिस्ट आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने नई रिपोर्ट जारी की है. इस स्टॉक के लिए रेटिंग को REDUCE से अपग्रेड कर BUY कर दी गई है. इसके अलावा पुराने टारगेट को 45% रिवाइज किया गया है. फिलहाल यह शेयर 240 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगले हफ्ते 12 नवंबर को इस कंपनी का रिजल्ट भी आएगा. इसके अलावा अपने हाई से यह शेयर शेयर 15% करेक्टेड भी है.


Ashoka Buildcon की रेटिंग अपग्रेड:-


ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी ने BOT असेट्स को एक कनेडियन पेंशन फंड को बेचने का फैसला किया है. इस डील के तहत कंपनी के 2500 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है. इसका बड़ा चंक Macquarie को जाएगा जिसने 2012 में इस कंपनी में निवेश किया था. अब वह एग्जिट लेगी. लंबे समय से इस स्टॉक के लिए यह डील कंसर्न के तौर पर था. अब यह कंसर्न दूर हो गया है जिसके कारण रेटिंग को अपग्रेड किया गया है और टारगेट भी बढ़ाए गए हैं.


Ashoka Buildcon Share Price Target:-


Ashoka Buildcon का ऑर्डर बुक दमदार है. FY25 की पहली छमाही में कंपनी को 69 बिलियन से अधिक का ऑर्डर मिला है. कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 19000 करोड़ रुपए से अधिक है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए रेटिंग को अपग्रेड कर BUY कर दिया है. टारगेट को 45% अपग्रेड किया गया है और नया टारगेट 215 रुपए से बढ़ाकर 311 रुपए कर दिया है.


Ashoka Buildcon Share Price History:-


Ashoka Buildcon के लिए नया टारगेट 311 रुपए का है. अभी यह शेयर 240 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 30% ज्यादा है. 6 सितंबर को स्टॉक ने 285 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह 15% करेक्टेड भी है. अक्टूबर महीने में स्टॉक ने 211 रुपए का लो और सितंबर का लो 226 रुपए का बनाया था. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क काफी प्रोटेक्टेड है. इस साल अब तक स्टॉक ने 72% और एक साल में करीब 80% का रिटर्न दिया है



Ashoka Buildcon Share Price Today:-






Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.