Header Ads

BharatNet Share Price:- कंपनी को BSNL से मिला ऑर्डर, स्टॉक ने लगाई 4% की छलांग

 

BharatNet Share Price:- कंपनी को BSNL से मिला ऑर्डर, स्टॉक ने लगाई 4% की छलांग



BharatNet Share Price:- डिजिटल टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर को कंपनी को BSNL से मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 1,625 करोड़ रुपये है. कंपनी को ये ऑर्डर BharatNet प्रोजेक्ट के तहत मिला है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस ऑर्डर के तहत कंपनी 3 साल के कंस्ट्रक्शन और 10 साल के मेंटेनेंस के लिए ऑर्डर मिला है.


क्या है ये प्रोजेक्ट?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि BharatNet के तहत कंपनी को BSNL से प्रोजेक्ट मिला है. ये एक सामान्य कॉन्ट्रैक्ट कंडीशन के तहत बंधा है, जो घरेलू स्तर पर काम करेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत Sterlite नेटवर्क को डेवलप करने का काम करेगी. इसके तहत क्रिएशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस किया जाएगा. ये काम जम्मू-कश्मीर में होगा. इस प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन के लिए 3 साल का वक्त दिया गया है. इसके अलावा 10 साल की मेंटेनेंस भी Sterlite को मिली है. जो 5.5 फीसदी सालाना कैपेक्स के साथ पहले पांच साल के लिए होगी. उसके बाद अगले पांच साल के लिए 6.5 फीसदी की दर से मेंटेनेंस वसूला जाएगा.


शेयर में उछाल

बाजार में गिरावट के बावजूद ऑर्डर मिलने की खबर से Sterlite के शेयर में उछाल देखने को मिली है. Sterlite कंपनी के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज हुई है. सुबह 10 बजे कंपनी का शेयर 5.12 अंक चढ़कर 127.12 पर कारोबार कर रहा था.


कंपनी का इतिहास

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (पूर्व में स्टरलाइट टेक) एक भारतीय ऑप्टिकल और डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी है. इसका मुख्यालय पुणे में है. यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया दोनों में लिस्टेड है. इसके पास 636 पेटेंट हैं और यह 150 से अधिक देशों में सक्रिय है. कंपनी ऑप्टिकल नेटवर्किंग में विशेषज्ञता रखती है जिसमें ऑप्टिकल फाइबर और केबल, हाइपर-स्केल नेटवर्क डिजाइन, डेपलॉयमेंट और नेटवर्क सॉफ़्टवेयर शामिल हैं.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.