Header Ads

ITI Limited Share Price :- सालभर से आ रही थी गिरावट- लेकिन अब कंपनी का शेयर 2 दिन में 25% चढ़ा

 

ITI Limited Share Price :- सालभर से आ रही थी गिरावट- लेकिन अब  कंपनी का शेयर 2 दिन में 25% चढ़ा



ITI Limited Share Price:- सरकारी कंपनी का शेयर जनवरी महीने में 384 रुपये के करीब था. वहीं, ये फिर गिरकर 220 रुपये के भाव तक आ गया. लेकिन अब अचानक तेजी आई है. शेयर शुक्रवार को 266.49 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 273.95 रुपये के भाव पर खुला. इसके बाद शेयर 290 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. दो दिन में शेयर 25 फीसदी चढ़ गया है.

हम बात कर रहे हैं ITI की. ITI लिमिटेड यानी इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज भारत सरकार की एक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है. भारत की सरकार की कंपनी की स्थापन 1948 में हुई थी. कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 90.28 फीसदी है.


अब बात शेयर में तेजी क्यों? 

आईटीआई ने 2 दिनों में 25% की छलांग लगाई, क्योंकि सह-नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को 3 हजार करोड़ रुपये का भारतनेट ऑर्डर मिला है. कंपनी की मार्केट कैप 27000 करोड़ रुपये है.

शुक्रवार को दिन के समय शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ यह 290 रुपये पर पहुंच गया. कंसोर्टियम ने मिडिल माइल नेटवर्क के लिए 3,022 करोड़ रुपये की भारतनेट परियोजना के लिए सबसे कम बोली (एल1) लगाई.


सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 16 पैकेज/सर्किल में भारतनेट के मिडिल माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, बनाने, स्थापना, संचालन और रखरखाव के लिए बोलियां मंगाई थी.

भारतनेट के तीसरे चरण के तहत आईटीआई, अपने कंसोर्टियम भागीदारों के साथ, पैकेज नंबर 8 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्यों में भारतनेट चरण-3 परियोजना में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है.

पैकेज नंबर 9 के लिए पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में, कुल मिलाकर 3,022 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

आईटीआई के नेतृत्व वाले ग्रुप ने अब तक जिन 11 पैकेजों के लिए बोली लगाईं है. उनमें से इन दो पैकेजों को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. कुल 16 पैकेजों है. दो पूरे देश को कवर करते है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.