Blue Dart Q2 Results: कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी गिरा, शेयर पर रखें नजर
Blue Dart Share Price :- Q2 Results, कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी गिरा, शेयर पर रखें नजर
Blue Dart Q2 Results:- देश की बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी Blue Dart ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14 फीसदी गिरकर 62.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो एक साल पहले इस तिमाही में 73 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,448.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1,324.5 करोड़ रुपये पर थी.
सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल 223 करोड़ रुपये से घटकर 218 करोड़ रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन साल दर साल 16.8 फीसदी से घटकर 15 फीसदी पर आ गया है.
यह भी पढें:- Stocks to Watch Today:-मंगलवार को शेयरों पर दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें,
Blue dart Share Price:-
कंपनी का शेयर सोमवार को 0.011 फीसदी की गिरावट के साथ 7,900 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में पिछले एक साल में 17.03 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 9,488.70 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment