Header Ads

Stocks to Watch Today:-मंगलवार को शेयरों पर दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें,

 

Stocks to Watch Today:-मंगलवार को शेयरों पर दिखेगा एक्शन, बाजार बंद होने के बाद आई खबरें, 




Stocks to Watch Today:- 12/Nov/2024
Vedanta Share Price:- वेदांता को लेकर बड़ी खबर आई है. AvanStrate की डिस्प्ले ग्लास यूनिट में 4,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. सोमवार को कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वेदांता लिमिटेड अपनी डिस्प्ले ग्लास यूनिट अवानस्ट्रेट इंक में करीब 4,300 करोड़ रुपये या 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है. वेदांता समूह ने कहा कि वह भारत में डिस्प्ले सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है. AvanStrate का प्रबंधन पूरी तरह से वेदांता द्वारा किया जाता है. साल की शुरुआत में वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने जापानी ग्लास सबस्ट्रेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एवनस्ट्रेट इंक (AvanStrate Inc) में अतिरिक्त 46.57% हिस्सेदारी हासिल कर ली थी. इस अधिग्रहण के साथ ही एवनस्ट्रेट में वेदांता की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 98.2% हो गई थी. एएसआई के पास ताइवान, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च यूनिट हैं. सेमीकंडक्टर, बायोटेक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव डिस्प्ले और अन्य उच्च-विकास क्षेत्रों में उन्नत पैकेजिंग और डिज़ाइन किए गए अगली पीढ़ी के ग्लास उत्पादों के विकास को बढ़ाने की योजना है.

NMDC ने एक पर दो बोनस शेयर दिए थे. कंपनी का पूरा नाम-National Mineral Development Corporation है. कंपनी की शुरुआत साल 1958 में हुई थी. ये देश की सबसे बड़ी आयरन ओर बनाने वाली कंपनी है.कंपनी ने 2008 में पहली बार बोनस शेयर का एलान किया था. वहीं, आज यानी 11 नवंबर 2024 को बोनस शेयर का तोहफा दे दिया है. कंपनी ने एक पर 2 बोनस शेयर का एलान किया. एक्सचेंज पर जारी जानकारी के मुताबिक- कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ एक पर 2 बोनस शेयर का एलान किया है.

Balmer Lawrie:- ये सरकारी कंपनी है. ये इंडस्ट्री से जुड़ी पैकेजिंग, बैरल और ड्रम, रसोई गैस के सिलेंडर, ग्रीस, चमड़े से जुड़े केमिकल, और समुद्री माल-वाहक कंटेनरों को बनाती है. कंपनी ने अब बड़ा एलान किया है. कंपनी का शेयर 1.76 फीसदी गिरकर 224 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कंपनी ने किया साल का सबसे बड़ा एलान- एक्सचेंज पर जारी जानकारी में कंपनी ने बताया कि रेल लॉजिस्टिक बिजनेस में उतरने का एलान किया है.

BANK OF INDIA Q2 results: बैंक ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 1,458.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,373.7करोड़ रुपये हो गया है. बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़ी है. 5,739.5 करोड़ से बढ़कर 5,985.2करोड़ रुपये हो गई है. नेट NPA 0.99% से घटकर 0.94% पर आ गए है. ग्रॉस NPA 4.62% से घटकर 4.41% पर आ गए है.

INSECTICIDES INDIA Q2 results: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 53.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 61.5 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी गिरी है. 696 करोड़ से गिरकर 627 करोड़ रुपये पर आ गई है. EBITDA 81.9 करोड़ से बढ़कर 89.4 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 11.8% से बढ़कर 14.3% पर पहुंच गए है.

HIND COPPER Q2 results: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 60.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 101.7 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. 381.4 करोड़ से बढ़कर 518.2 करोड़ रुपये हो गई है.

JUBILANT FOOD Q2 results (STANDALONE) कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 72.1 करोड़ रुपये से गिरकर 52 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. 381.4 करोड़ से बढ़कर 518.2 करोड़ रुपये हो गई है.

RAMCO CEMENTS Q2 results: मुनाफा 25.6 करोड़ रुपये का हुआ है. (एक साल पहले 10 करोड़ रुपये घाटे का अनुमान था). आय 2,038.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. EBITDA मार्जिन 17.1% से घटकर 15.3% पर आ गए है.

NATIONAL FERTILIZERS Q2 results: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी को मुनाफा हुआ है. एक साल पहले कंपनी घाटे में थी. 7.1 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 12.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. आय 5,655.4 करोड़ रुपये से घटकर 4,390.4 करोड़ रुपये पर आ गया है.

HMA AGRO Q2 results: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 5.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 53.4 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. 1,200 करोड़ से बढ़कर 1,465.8 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन 1.9% से बढ़कर 3.9% हो गए है.

SHREE CEMENT Q2 results: कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 491.3 करोड़ रुपये से गिरकर 93.1 करोड़ रुपये पर आ गई है. कंपनी की आमदनी गिरी है. 4,585 करोड़ से गिरकर 3,727 करोड़ रुपये पर आ गई है. मार्जिन 19% से गिरकर 15.9% हो गए है.

ONGC-Oil and Natural Gas Corporation Ltd Q2 Results: कंपनी का शेयर 2.15 फीसदी गिरकर 256.90 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 8,938 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,984 करोड़ रुपये हो गया है. आमदनी बढ़ी है. 35,266 करोड़ से गिरकर 33,881 करोड़ रुपये पर आ गई है. EBITDA 16,974 करोड़ से बढ़कर 17,025 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन 48.1% से बढ़कर 50.3% हो गए है. 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.

RVNL-Rail Vikas Nigam Ltd Share: कंपनी का शेयर 2.33 फीसदी गिरकर 437 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे से 295 करोड़ रुपए के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है. नवीपेट स्टेशन (एक्सक्लूसिव) के बीच KM 446.900 से इंदलवई स्टेशन (INCL) KM 482.900 (33.70 KM) तक ट्रैक के दोहरीकरण के इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (EPC) अनुबंध के लिए है.

REC Limited Share: कंपनी का शेयर 2.7 फीसदी बढ़कर 528 रुपये के भाव पर बंद. कंपनी ने बताया कि कंपनी यूनिट ने दो सहायक कंपनियों की संपूर्ण शेयरधारिता पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को हस्तांतरित कर दी.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.