Diwali Muhurat Trading 2024, Stocks To Watch: मुहूर्त ट्रेडिंग पर इन शेयरों पर रखें नजर,
Diwali Muhurat Trading 2024, Stocks To Watch: मुहूर्त ट्रेडिंग पर इन शेयरों पर रखें नजर,
Diwali Muhurat Trading 2024:-
1. Narayana Hrudayalaya: कंपनी ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही में अपने मुनाफे में 12.3 फीसदी की साल-दर-साल गिरावट दर्ज की है, जो 198.8 करोड़ रुपये पर आ गया है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में नारायण हृदयालय ने 226.7 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया था. नारायण हृदयालय ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए 1,400 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,305.2 करोड़ से 7.3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी और 4.4 फीसदी तिमाही बढ़ोतरी है.
2. Tata Investment: टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गुरुवार को 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसने साल-दर-साल मुनाफे में 11.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जो जो 100.2 करोड़ करोड़ रुपये पर आ गई है. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने 113.2 करोड़ करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था. ऑपरेशन से कंपनी की आय 16.3 फीसदी बढ़कर 132.2 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में यह 113.7 करोड़ रुपये पर थी.
3. MCX: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राय ने इस्तीफा दे दिया है और वह एमसीएक्स की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद संभालेंगी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) लिमिटेड ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को जानकारी दी कि प्रवीणा राय ने 31 अक्टूबर 2024 से आधिकारिक तौर पर मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद संभाल लिया है.
यह भी पढें:- Diwali Muhurat Trading 2024: दीपावली पर होती है मुहूर्त ट्रेडिंग, क्या और कब है मुहूर्त ट्रेडिंग, जानिए पूरी डिटेल
Disclaimer: शेयर बाजार में निनिवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.
Post a Comment