Header Ads

Tata Investment Corp. Q2 Results: टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी गिरा

 

Tata Investment Corp. Share Price :- Q2 Results, टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी गिरा, 



Tata Investment Corp. Q2 Results:- टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गुरुवार (31 अक्टूबर) को 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसने साल-दर-साल मुनाफे में 11.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जो जो 100.2 करोड़ करोड़ रुपये पर आ गई है. कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने 113.2 करोड़ करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था.

ऑपरेशन से कंपनी की आय 16.3 फीसदी बढ़कर 132.2 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में यह 113.7 करोड़ रुपये पर थी. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है.

क्या करती है कंपनी

टाटा ग्रुप की यह कंपनी नए वेंचर्स की स्थापना में भी सहायता करती है और निवेश के डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के साथ एक निवेश कंपनी के रूप में कार्य करती है. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन को 1937 में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा द इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से प्रमोट किया गया था.


Tata Investment Corp. Share Price:- 

टाटा संस के अलावा जिसकी कंपनी में 68.5% हिस्सेदारी है, टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियां जिनकी टाटा इन्वेस्टमेंट में हिस्सेदारी है, उनमें टाटा पावर (1.57%), टाटा केमिकल्स (0.87%), टाटा स्टील (0.45%) और टाटा कंज्यूमर (0.29%) शामिल हैं.

कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.74 फीसदी की तेजी के साथ 6,890 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 121.85 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.



Disclaimer: शेयर बाजार में निनिवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श करें.

No comments

Powered by Blogger.