Fortis Healthcare Share Price:- Q2 Results, कंपनी का मुनाफा 1.6 फीसदी की साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ 176.5 करोड़ रुपये
Fortis Healthcare Share Price:- Q2 Results, कंपनी का मुनाफा 1.6 फीसदी की साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ 176.5 करोड़ रुपये
Fortis Healthcare Q2 Results:- फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1.6 फीसदी की साल-दर-साल बढ़ोतरी के साथ 176.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 174 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 1770 करोड़ रुपये से बढ़कर 1988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कंपनी का EBITDA वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 330.2 करोड़ रुपये से 31.7 फीसदी बढ़कर इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 435 करोड़ हो गई है. सितंबर में समाप्त तिमाही में EBITDA मार्जिन 21.9 फीसदी रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 18.7 फीसदी था.
यह भी पढें:- LIC Q2 Results: प्रीमियम इनकम तो बढ़ी, लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में दिखी गिरावट,
हॉस्पिटल बिजनेस:-
हॉस्पिटल बिजनेस:-
फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपने हॉस्पिटल बिजनेस के लिए सितंबर तिमाही आय में 13.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, एक साल पहले इस तिमाही में 1,452.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,654.7 करोड़ रुपये हो गया है. हॉस्पिटल सेगमेंट में ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के 18.4 फीसदी की तुलना में इस तिमाही में 21.4 फीसदी रहा.
Fortis Healthcare Share Price:-
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 621.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 82.53 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 643.90 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment