Header Ads

LIC Q2 Results: प्रीमियम इनकम तो बढ़ी, लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में दिखी गिरावट,

 

LIC Q2 Results: प्रीमियम इनकम तो बढ़ी, लेकिन सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में दिखी गिरावट, 




LIC Share Price:- Q2 Results, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 7621 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 7925 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की प्रीमियम इनकम सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1.07 लाख करोड़ रुपये पर थी.

निवेश से आय सितंबर तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 93,942 करोड़ रुपये पर थी. दूसरी तिमाही के दौरान फर्स्ट ईयर प्रीमियम इनकम पिछले साल की इसी तिमाही के 9,988 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी बढ़कर 11,201 करोड़ रुपये हो गई.

सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली छह महीने की अवधि के लिए इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम इनकम 29,538 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल की इसी अवधि में 25,184 करोड़ रुपये से 17 फीसदी अधिक है. पहली छमाही के लिए इंडिविजुअल रिन्यूअल प्रीमियम इनकम 5 फीसदी बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गई.

कंपनी ने  कहा कि पहली छमाही के दौरान इंडिविजुअल सेगमेंट में कुल 91.70 लाख पॉलिसीज ​​बेची गई है. Annualized Premium Equivalent (APE) बेसिस पर H1FY25 में कुल प्रीमियम 28,025 करोड़ रुपये था. इसमें से लगभग 65% (18,163 करोड़ रुपये) इंडिविजुअल बिजनेस से और 35% (9,862 करोड़ रुपये) ग्रुप बिजनेस से आया.

शेयर का प्रदर्शन

LIC का शेयर शुक्रवार को 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 915.55 रुपये पर बंद हिआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 49.27 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,222 रुपये है.


Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.

No comments

Powered by Blogger.