Tata Motors Q2 Results: कंपनी का मुनाफा 11% घटकर ₹3343 करोड़ पर आया, जानिए अब आगे क्या करें?
Tata Motors Q2 Results: कंपनी का मुनाफा 11% घटकर ₹3343 करोड़ पर आया, जानिए अब आगे क्या करें?
Tata Motors Q2 Results:- टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के जानकारी दी है कि इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 3343 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 3764 करोड़ रुपये पर था. हालांकि CNBC TV 18 के पोल में 4,317 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था. कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट 11 फीसदी की है.
टाटा मोटर्स की कंसोलिडेटेड आय साल दर साल 1.05 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. जबकि अनुमान 1.03 लाख करोड़ रुपये का था. कहा गया है कि कंपनी की लग्जरी यूनिट जगुआर लैंड रोवर और कमर्शियल व्हीकल बिजनस की धीमी बिक्री ने ऑटोमेकर के रेवेन्यू को प्रभावित किया है. टाटा मोटर्स ने सितंबर तिमाही में 12,159 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है,जो एक साल पहले इस तिमाही में 13,767 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 13.1 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गया है
यह भी पढें:- Ola Electric Share Price :- Q2 Result, तिमाही में 495 करोड़ रुपये का घाटा, आय 39 फीसदी बढ़ी
JLR की आय 5.6% घटी:-
कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर तिमाही में JLR का आय 5.6 फीसदी घटकर 6.5 बिलियन पाउंड रह गई है. JLR का EBIT मार्जिन 0.9 फीसदी घटकर 5.1 फीसदी पर आ गया है. कंपनी ने कहा कि जेएलआर का परफॉर्मेंस सप्लाई के कारण प्रभावित हुआ.
Tata Motors Share Price:-
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 803.55 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 25.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,179 रुपये है.
कंपनी ने जानकारी दी है कि सितंबर तिमाही में JLR का आय 5.6 फीसदी घटकर 6.5 बिलियन पाउंड रह गई है. JLR का EBIT मार्जिन 0.9 फीसदी घटकर 5.1 फीसदी पर आ गया है. कंपनी ने कहा कि जेएलआर का परफॉर्मेंस सप्लाई के कारण प्रभावित हुआ.
Tata Motors Share Price:-
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 803.55 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 25.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 1,179 रुपये है.
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
Post a Comment