Gold Silver Price Today:- सस्ते में सोना-चांदी खरीदने का मौका, MCX पर लुढ़के भाव; जानें सर्राफा रेट
Gold Silver Price Today:- सस्ते में सोना-चांदी खरीदने का मौका, MCX पर लुढ़के भाव; जानें सर्राफा रेट
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में सोमवार (11 नवंबर) को बड़ी गिरावट दिख रही है. चीन में कम स्टिमुलस पैकेज आने से मेटल्स में गिरावट आई है और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते बुलियंस में गिरावट आई है. वायदा बाजार में आज सोने-चांदी में अच्छे-खासे नुकसान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.
सोने-चांदी में गिरावट का असर:-
MCX पर सोना 495 रुपये की गिरावट के साथ 76,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग 77,272 के मुकाबले इसमें 0.64% की गिरावट आई थी. चांदी इस दौरान 421 रुपये की गिरावट लेकर 90,848 पर दर्ज हो रही थी, पिछले कारोबारी सत्र में ये 91,269 रुपये पर बंद हुआ था.
यह भी पढें:- Buy or Sell Today: बाजार में कमजोरी के बीच इन 6 स्टॉक्स में बनेगा पैसा, यहां देखें पूरी लिस्ट
सर्राफा बाजार में चढ़े दाम:-
शादी-विवाह के सीजन में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपये की बढ़त के साथ एक बार फिर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 800 रुपये उछलकर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछली कारोबारी सत्र में इसका भाव 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बृहस्पतिवार को यह 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
कारोबारियों ने कहा कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ी है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा पर दांव लगाया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.
Post a Comment